घर से 220 किलो गोमांस बरामद, चार लोग गिरफ्तार, पांच फरार

0
103

पथरी थाना पुलिस ने गुरुवार को ग्राम अलावलपुर में एक घर में छापा मारकर 220 किलो से अधिक गोमांस बरामद किया है। पुलिस ने मौके से एक ही परिवार के चार लोगों को गिरफ्तार किया, जबकि पांच लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस फरार आरोपितों की तलाश में जुटी है।

पथरी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार की पुलिस टीम ने गोकशी की सूचना पर ग्राम अलावलपुर स्थित एक घर में गुरुवार को छापा मारा। पुलिस घर से 220 किलो से अधिक गोमांस व गोकशी के उपकरणों बरामद किए। पुलिस ने मौके से चार लोगों (03 महिला, 01 पुरुष) को गिरफ्तार किया। इस दौरान मौका पाकर 05 आरोपित फरार हो गए। पुलिस फरार आरोपितों की तलाश में जुटी है।

पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपितों ने अपने नाम अखलाक पुत्र अब्बलू हसन, नसरीन पत्नी अब्दुल रहमान, शबनूर पत्नी दिलशाद व फरमानी पत्नी उमेर निवासीगण ग्राम अलावलपुर थाना पथरी जनपद हरिद्वार बताए। फरार आरोपितों के नाम अब्दुल रहमान पुत्र अब्दुल हसन, गफ्फार पुत्र महबूब, हसन पुत्र महबूब निवासीगण ग्राम अलावलपुर थाना पथरी जनपद हरिद्वार, सलमान पुत्र मुकर्रम व शमशेर पुत्र जहीद निवासीगण ग्राम बोडाहेडी थाना पथरी हरिद्वार बताए गए हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here