अनपरा डी ईकाई ऑका लाजिस्टिक के निष्कासित 20 मजदूरो को पूनः कार्य पर रखा जायेगा, श्रमायुक्त कार्यालय पर बनी सहमति

0
91
अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/ अनपरा अनपरा डी ईकाई मे संविदा कंपनी ऑका लाजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी मे कार्यरत 20 संविदाश्रमिको को कार्य से निष्कासित करने पर चल रहे कार्यबहिष्कार पर पिपरी सहायक श्रमायुक्त सुयश पांडेय के साथ कंपनी प्रबंधन यूनियन के प्रतिनिधि अंकुश दुबे प्रशांत सिंह रवि गौड ने मजदूरों का पक्ष रखा जिनके मध्यस्थता के बाद मजदूरों की कार्यबहहाली पर सहमति बनने के बाद मजदूरों का कार्यबहिष्कार विरोध समाप्त हो गया। श्रमायुक्त कार्यालय पर वार्ता मे अंकुश दुबे सुरेन्द्र पाल अवधराज सिंह सपा से प्रशांत सिंह पूर्व विधायक प्रत्याशी ओबरा रवि गौड ऊर्फ बडकु संविदा कंपनी से एसएन सिंह प्रोजेक्ट मैनेजर चंदन दास मनीष कुमार भुपेन्द्र सकलानी समेत दर्जनों संविदा श्रमिक उपस्थित रहे। श्रमिकों ने बताया की बोनस डीए एरियर स्लिप व यूटिलिटी के कार्य मे कार्यरत 25 संविदा श्रमिकों का जून जुलाई 2022 माह का वेतन भुगतान नहीं किया गया । एस एन सिंह ने बताया समय से फण्ड न मिलने से वेतन भुगतान मे समस्या हो रही जुलाई माह के वेतन का भुगतान 19 अगस्त को किया गया। श्रमिकों को कंपनी के कर्मचारियों से मांफी मांगने पर दो दिनो के भीतर कार्य पर पूनः समायोजन की बात कही गई। बकाया वेतन 23 अगस्त 2022 तक करने की बात कही। 24 अगस्त 2022 तक 20 संविदाश्रमिको को पूनः कार्य बहाली पर रखने के संबंध मे कपकंपनी प्रबंधन को अद्यतन प्रगति के साथ उपस्थित होने को कहा गया है श्रमायुक्त सुयश पांडेय द्वारा।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here