जबलपुर कृषि उपज मंडी स्थित दुकान से 2 क्विंटल चाइना लहसुन जब्त

0
98

कृषि उपज मंडी में शुक्रवार सुबह खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापा मारा। यहां जांच के दौरान एक दुकान से दो क्विंटल चाइना लहसुन जब्त किया गया है। खाद्य सुरक्षा विभाग ने अभी तक कृषि उपज मंडी में पांच दुकानों में जांच की है। जिस दुकान से चाइना लहसुन जब्त किया गया है, वो बाबू सलाम एंड कंपनी की बताई जा रही है। खाद्य सुरक्षा विभाग ने जब्त लहसुन का सैंपल भोपाल लैब भेजा है।

जानकारी के मुताबिक जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज श्रीवास्तव टीम के साथ सुबह करीब 11 बजे दमोह नाका स्थित कृषि उपज मंडी पहुंचे थे। यहां पांच दुकानों पर आलू,प्याज और लहसुन की जांच की गई।निरीक्षण के दौरान बाबू सलाम एंड कंपनी की दुकान में रखे लहसुन को शंका होने पर चैक किया गया। जांच में लहसुन की बोरियों पर प्रोसेस ऑफ चाइनीज़ लिखा हुआ मिला। जांच के दौरान दुकान संचालक ने खाद सुरक्षा अधिकारी को एक बिल भी दिया जो कि अरविंद कुमार नाम के व्यक्ति का है।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी के मुताबिक 14 बोरी में रखे दो क्विंटल जब्त लहसुन की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए है। बाबू सलाम एंड कंपनी लंबे समय से लहसुन का कारोबार कर रही है। टीम अब यह भी पता लगा रही है कि चाइना लहसुन कहां से लाया गया था। लहसुन की बोरी पर गुड फार्मर कंपनी ब्रांड नेम लिखा है।

खाद्य विभाग अब यह पता करने में लगा हुआ है कि आखिर यह लहसुन आया कहां से और क्या इससे पहले भी जबलपुर में चाइनीज़ लहसुन की खपत हुई है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here