राष्ट्रीय विज्ञान अविष्कार क्विज प्रतियोगिता में 170 बच्चों ने किया प्रतिभाग, किया गया पुरस्कृत

0
168

अवधनामा संवाददाता

हमीरपुर। आज ब्लॉक संसाधन केंद्र कुरारा में राष्ट्रीय विज्ञान अविष्कार क्विज प्रतियोगिता खंड शिक्षा अधिकारी सुशील कमल की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। इस प्रतियोगिता में विकास खंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के 170 बच्चों ने प्रतिभाग किया जिन्हें प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले शीर्ष चौदह छात्रों को एक हजार रूपए की चेक और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता के आयोजक नरेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि प्रथम चौदह स्थान पर कपिल, सचिन, प्रियांशी हरौलीपुर, रोशनी कुतुबपुर, सनी बाबू हरौलीपुर, सूरज बरुआ, प्रतिभा कस्तूरबा कुरारा, शिवानी शिवनी, अनुज कुमार चंदूपुर, ऋषभ मेरापुर, सत्यम चंदूपुर, रानी सरसई, सलमान, अमित कुरारा रहे। इस मौके पर अखिलेश शुक्ल, संजय सिंह, कमलेश अग्रवाल, संगीता गुप्ता, जैनेंद्र अनुरागी अटेवा ब्लॉक संयोजक, रामकिशोर गौतम, कमलेश श्रीवास, शैलेंद्र यादव, रितू सिंह, तरंग खरे, राजेश्वरी, प्रगति गुप्ता, दीपक यादव, आशीष मिश्रा, सुधा गुप्ता, वीरेंद्र परनामी, मालती झा सहित अनेक शिक्षक व अभिवावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अटेवा महासचिव कमलकिशोर ने किया। आयोजक नरेंद्र सिंह राजपूत ने शिक्षक शिक्षिकाओं एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here