Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAyodhyaपीएम आवास योजना के तहत अयोध्या में 16 हजार लोगों को मिली...

पीएम आवास योजना के तहत अयोध्या में 16 हजार लोगों को मिली छत

अवधनामा संवाददाता

बेघरों के लिए घर का सपना यूपी में तेजी से हो रहा साकार

हर जरूरतमंदों तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचा रही योगी सरकार

अयोध्या। भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में बेघरों के लिए घर का सपना तेजी से साकार हो रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत जरूरतमंदों को सिर पर छत मिल रही है। केंद्र सरकार की ओर से यह महत्वाकांक्षी योजना चलाई जा रही है, जिसे प्रदेश की योगी सरकार तीव्र गति से अमलीजामा पहना रही है। हर कोई चाहता है कि उसके पास स्वयं का मकान हो, लोगों की इस भावना को चरितार्थ करते हुए गरीब और मध्यमवर्ग के लोगों के लिए पीएम आवास योजना वरदान साबित हो रही है। इस योजना के तहत अयोध्या में मकान के निर्माण का काम तेजी से किया जा रहा है। डूडा विभाग के परियोजना अधिकारी यामिनी रंजन ने बताया कि जनपद में 16 हजार लोगों को पीएम आवास योजना (शहरी) के तहत लाभ मिल चुका है।
लाभार्थी संजय यादव ने बताया कि हमने फार्म भर के आवेदन किया था। मेरा चयन हुआ। आज हमें अपना मकान मिल गया है। उन्होंने बताया कि हम सरकार को बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं। योगी सरकार के कुशल देखरेख में हमारे मकान का सपना साकार हो गया।
लाभार्थी रेनू ने बताया कि हमें रहने के लिए छत मिल गई। केंद्र सरकार की इस योजना को प्रदेश में योगी सरकार ने लागू किया। उन्होंने सरकार के प्रति भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि जो भी योजना सरकार के द्वारा चलाई जाती है। उसका हम गरीबों का लाभ मिलता है, इसके लिए सरकार की जितनी भी तारीफ की जाए, वो कम है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular