वर्ल्ड स्टूडेंट डे पर विभिन्न स्कूलों के 150 बच्चे किये सम्मानित

0
47

 

 

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। नेशनल मुस्लिम एकेडमी में एसोसिएशन फॉरएजुकेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और नेशनल एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा वर्ल्ड स्टूडेंट डे मनाया गया। जिसमें एक दर्जन से अधिक स्कूलों से आए लगभग 150 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
पीर वाली गली स्थित संस्था परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.अशोक मलिक ने कहा कि शिक्षक का कलात्मक होना जरूरी है। एक म्यान में दो तलवार नहीं होती और शिक्षक वह है जो एक म्यान में दो तलवार रख सकें। बच्चों में भय भी पैदा करें और प्यार भी पैदा करो। बच्चों का उत्साहित होना बेहद जरूरी है, वरना पढ़ाई सिर्फ तोता रटन रह जाएगी। श्री मलिक ने कहा कि मुसलमानों को कौम का भला करना ह,ै तो दीनी तालीम के साथ दुनियावी तालीम से जोड़कर रोजगार परक शिक्षा लेनी होगी, ताकि देश की मुख्यधारा में जुड़ कर विकासशील देशों में विश्व गुरु कहलाने वाला भारत देश स्थापित होगा। कार्यक्रम को जावेद खान सरोहा, केपी सिंह, अरशद जुबैरी, डॉ.मौहम्मद तौकीर सिद्दकी, अफनान अहमद, मौहम्मद सलमान थानवी, मौ.अहमद खान, मुजाहिद खान, सरवर आलम, गयूर आलम, खदीजा तौकीर, इरा नबी आदि गणमान्य लोगों ने संबोधित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मौहम्मद फरदीन, मौहम्मद इरफान, मौहम्मद साहिल का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता जावेद खान और संचालन एडवोकेट अमजद अली खान ने किया। विभिन्न स्कूलों में मुख्य रूप से नेशनल मुस्लिम एकेडमी, आयशा मॉडल पब्लिक स्कूल, एसवी पब्लिक स्कूल, रिचार्ज पब्लिक स्कूल, सलाम पब्लिक स्कूल, ग्लोबल पब्लिक स्कूल, द ग्लोरियस पब्लिक स्कूल, ब्राउन वुड स्कूल, शिवली एजेंसी अकैडमी, एमएम अकैडमी, सेंट मैरी अकैडमी, सनराइज पब्लिक स्कूल, नवा पब्लिक स्कूल, ंस-ंउममद एंड लॉ अकैडमी स्कूल, बीडीएम पब्लिक स्कूल आदि ने भाग लिया। इस दौरान ओवेश, इलमा, सलाम, पब्लिक स्कूल के आमिर, हमजा, बिलाल, जैनब, अदीबा, आतिया, अमजद खान, उवैज आदि लगभग 150 बच्चों को सम्मानित किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here