15 मई की रात सर्राफा कारोबारियों मेघ अग्रवाल और विकास अग्रवाल की हत्या और 4 करोड़ रुपए की डकैती का मामला सामने आया था। अपराधियों ने दुकान में घुसकर गोली मारी थी

0
176
BRIJENDRA BAHADUR MAURYA………………..
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने दिया आश्वासन, सर्राफा व्यापारियों ने समाप्त की हडताल 
फ़ोटो- जीपीओ पर प्रदर्शन करते सर्राफा व्यापारी
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के सर्राफा व्यापारी ऊर्जा मंत्री तथा मथुरा के विधायक श्रीकांत शर्मा के आश्वासन के बाद हड़ताल वापस लेने को तैयार हो गए। लखनऊ में शुक्रवार को मंत्री श्रीकांत शर्मा से मिलने के बाद सर्राफा व्यापारियों ने हड़ताल खत्म करने का ऐलान किया।
इससे पहले ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने विधानसभा में कहा कि मथुरा में डबल मर्डर तथा लूट के मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होगी। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि पुलिस को पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए है। प्रदेश में किसी भी तरह से अपराधियों को नहीं छोड़ा जायेगा। विधानसभा में मथुरा डबल मर्डर पर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि जिन्होंने 15 वर्ष सूबे को लूटा, वो अब सवाल उठा रहे हैं।
इससे पहले खराब कानून-व्यवस्था पर शुक्रवार को यूपी के सर्राफा व्यापारियों ने सुबह से दिन में दो बजे तक अपने सभी प्रतिष्ठान बंद रखे। गाजियाबाद से लेकर चंदौली तथा सहारनपुर से लेकर ललितपुर तक आज सर्राफा कारोबारी मथुरा में दो सर्राफ व्यवसायियों की हत्या के बाद लूट से बेहद खफा थे। व्यापारी नेता कह रहे थे कि प्रदेश में कानून व्यवस्था दिन बदिन बद से बदतर होती जा रही है और पिछले 2 महीने में लगातार 6 अलग अलग जगहों पर सर्राफे वाले व अन्य व्यापारी को निशाना बनाया जा चुका है जिनमे श्रवण साहू लखनऊ, मुकुंद ज्वेलर्स लखनऊ चौक में 40 करोड़ की लूट, वाराणसी के चौक में 12 करोड़ की लूट, सीतापुर के लहरपुर में 10 लाख की लूट, मथुरा में 2 लोगो की हत्या करके बड़ी लूट, लखनऊ के गोमती नगर में चमनलाल के वहां परिवार को बंधक बनाकर लूट इन सब वारदात का अभी तक कोई खुलासा नही हुआ है । कई व्यापारी संगठनों ने कहा कि पूर्ण रूप से हमारा व्यापार मंडल सर्राफा एसोसिएशन का समर्थन करता है और घोर निंदा करता है इस सरकार से लोगो को बहुत उम्मीदें थी मगर दिन बदिन उम्मीदे टूटती जा रही है ।
उत्तर प्रदेश में बिगड़ती कानून-व्यवस्था के खिलाफ सर्राफा व्यापारियों ने बड़े आंदोलन का ऐलान किया। प्रदेश के करीब 3000 सर्राफा व्यापारियों ने  अपनी दुकान बंद रखी। राजधानी लखनऊ के जीपीओ पार्क के सामने महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे सर्राफा व्यापारी आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन भी किया।
गौरतलब है कि मथुरा में सोमवार देर शाम होली गेट के अंदर बेहद संकरी कोयला गली में स्थित मयंक चेन्स के ज्वेलरी शो-रूम में घुसकर दो मोटरसाइकिलों पर सवार छह नकाबपोश बदमाशों ने जमकर 10 मिनट तक तांडव मचाया। मुंह में रुमाल बांधे और हेलमेट लगाये असलाह धारी बदमाशों ने करीब आठ किलो सोना लूट लिया था।
15 मई की रात सर्राफा कारोबारियों मेघ अग्रवाल और विकास अग्रवाल की हत्या और 4 करोड़ रुपए की डकैती का मामला सामने आया था। अपराधियों ने दुकान में घुसकर गोली मारी थी। उनकी करतूत सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई थी। इसी मामले को लेकर विपक्ष ने विधानसभा में कानून -व्यवस्था का मामला उठाया था
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here