संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर की मनाई गई 134वी जयन्ती

0
37
सपा विधायिका सैय्यदा खातून ने बांटा खाद्य सामग्री
जुलूस को हल्लौर प्रधान प्रतिनिधि ने वितरित किया बिस्कुट और पानी 
डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। तहसील अंतर्गत विभिन्न ग्राम सभाओं में डा भीमराव अम्बेडकर की 134 जयन्ती बड़े उत्साह के साथ मनाई गई। भारतीय संविधान के शिल्पकार डा भीमराव अम्बेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891को मध्यप्रदेश के महू में हुआ था वे एक प्रसिद्ध वकील, अर्थ शास्त्र,राजनीतिज्ञ और महान समाज सुधारक थे बाबा साहेब के नाम से डा अम्बेडकर ने छूआ छूत और जातिय भेद भाव के खिलाफ जोरदार आन्दोलन चलाया भारतीय संविधान की मसौदा समिति के अध्यक्ष के रुप में उन्होंने देश के लिए एक मजबूत संविधान की नीव समता स्वतंत्रता बधुत्व और न्याय पर रखी गयी आज जगह जगह उनकी जयन्ती विभिन्न कार्यक्रमो द्वारा मनाई जा रही है
वहीं हल्लौर में प्रधान ने स्टाल लगा कर जुलूस को बिस्कुट और पानी बांटा सपा विधायिका ने डुमरियागंज में खाद सामग्री बांटी डुमरियागंज मेन चौराहे पर बाबा साहेब की जयन्ती पर घोष्टी  हुयी जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रावेन्द्र प्रताप सिंह, सपा विधायिका सैय्यदा खातून, अम्बेडकर चेतना मंच के अध्यक्ष अनिल कुमार गौतम, श्याम मिलन गौतम, सचिन कुमार, संतोष सिधानिय, रणजीत प्रधान,विजय कुमार, मनोज सिद्धार्थ, शैलेन्द्र प्रधान, प्रधान प्रतिनिधि राशिद रिज़्वी, विरेन्द्र कुमार, सर्वर कुमार, बुद्धि राम,लक्षि राम, छेदी लाल, हरी लाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here