धूमधाम से मनाई गई बाबा साहब की १३०वी जयंती

0
110

130th birth anniversary of Baba Saheb celebrated with great pomp

अवधनामा संवाददाता

विभिन्न स्थानों पर हुआ कार्यक्रमों का आयोजन

देवबंद। (Deoband) संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर की 130वीं जयंती नगर व देहात क्षेत्र में कोरोना प्रोटोकोल का पालन करते हुए धूमधाम से मनाई गई।
बुधवार को जाटव नगर में हुए कार्यक्रम में पूर्व सभासद राजकुमार जाटव ने कहा कि बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर ने समाज के दबे-कुचले शोषित व मजलूम तबके की आवाज बुलंद की। उनके द्वारा देश के लिए किए गए योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। गांव गुनारसा में हुए कार्यक्रम में लोगों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए पंचशील वंदना की। दलित कल्याण मंच के महासचिव ओमवीर सिंह ने बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डाला। नगर की वाल्मीकि बस्ती में भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज (भावाधस) द्वारा अंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाई गई। समाज के लोगों ने भगवान वाल्मीकि एवं बाबा साहब के चित्रों के सम्मुख दीप प्रज्वलित किए। मोहल्ला नयाबांस में कार्यक्रम का शुभारंभ सुदेश गौतम ने फीता काटकर किया। वक्ताओं ने बाबा साहेब के बताए मार्ग पर चलने का आहवान किया। वाल्मीकि बस्ती में पूर्व सभासद राकेश गांगुली के आवास पर भी बाबा साहब की जयंती मनाई गई।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here