11 हजार लाइन का पोल गिरा,क्षेत्र की बिजली हुई गुल

0
339

अवधनामा संवाददाता

सुलतानपुर: टांडा-बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित महेश्वर गंज में अज्ञात ट्रक की टक्कर से 11 हजार वोल्ट लाइन का खंभा गिर गया। इससे बनकेपुर फीडर बंद हो गया।खम्भा गिरने से बंधुआ कला,सरैया, बनकेपुर, उघरपुर, पुरानी संगत, दामोदरपुर गांव की बिजली गुल हो गई। इस भीषण गर्मी में लोगों को बिना लाइट के ही रहने को मजबूर होना पड़ रहा है।अवर अभियंता परशुराम ने बताया कि खम्भा बदलकर बिजली आपूर्ति को बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है
नीचे आया 33 हजार तार, की गई बैरिकेडिंग–
बंधुआ कला थाने के पीछे असरोगा पावर हाउस से जुड़े 33000 वोल्ट का तार अत्यधिक लोड से जमीन के काफी करीब आ गया। हादसे की आशंका को देखते हुए आनन फानन में तार के नीचे से गुजरे रास्ते में बैरिकेडिंग कर दी गई।लोगों को तार के नीचे से आने जाने की मनाही कर दी गई है।विभागीय कर्मचारियों द्वारा तार को तना देने का प्रयास किया जा रहा है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here