आधार कार्ड की सुरक्षा को ले कर भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) एक बार फिर सवालों के घेरे में है. एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि आधार सॉफ्टवेयर को हैक कर लिया गया जिससे भारत के एक अरब लोगो की जानकारी खतरे में है.
हफिंग्टनपोस्ट डॉट इन ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि आधार कार्ड का सॉफ्टवेयर हैक किया जा चुका है. रिपोर्ट के मुताबिक आधार कार्ड के सॉफ्टवेयर में एक गड़बड़ी है, जिससे एक सॉफ्टवेयर के जरिए दुनिया के किसी भी कोने में बैठा व्यक्ति किसी के भी नाम से वास्तविक आधार कार्ड बना सकता है. इस सॉफ्टवेयर की कीमत सिर्फ 2,500 रुपये है.
गौरतलब है कि आधार कार्ड की सुरक्षा को ले कर लगातार सवाल उठते रहे हैं. और अब इस तरह के दावे भी किये जा रहे हैं.
The hack of the Aadhaar enrollment software jeopardises the sanctity of the Aadhaar database. We hope the authorities will take the appropriate moves to secure future enrollments and verify the suspect enrollments. https://t.co/KDetuXoBgE
— Congress (@INCIndia) September 11, 2018
दूसरी तरफ इस मामले पर राजनीति भी तेज़ हो गयी हैं. कांग्रेस पार्टी ने एक ट्वीट के द्वारा आधार सुरक्षा पीआर सवाल खड़े किए हैं.