1 अरब भारतीयों की निजी जानकारी दांव पर

0
176

आधार कार्ड की सुरक्षा को ले कर भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) एक बार फिर सवालों के घेरे में है. एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि आधार सॉफ्टवेयर को हैक कर लिया गया जिससे भारत के एक अरब लोगो की जानकारी खतरे में है.
हफिंग्टनपोस्ट डॉट इन ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि आधार कार्ड का सॉफ्टवेयर हैक किया जा चुका है. रिपोर्ट के मुताबिक आधार कार्ड के सॉफ्टवेयर में एक गड़बड़ी है, जिससे एक सॉफ्टवेयर के जरिए दुनिया के किसी भी कोने में बैठा व्यक्ति किसी के भी नाम से वास्तविक आधार कार्ड बना सकता है. इस सॉफ्टवेयर की कीमत सिर्फ 2,500 रुपये है.

गौरतलब है कि आधार कार्ड की सुरक्षा को ले कर लगातार सवाल उठते रहे हैं. और अब इस तरह के दावे भी किये जा रहे हैं.

दूसरी तरफ इस मामले पर राजनीति भी तेज़ हो गयी हैं. कांग्रेस पार्टी ने एक ट्वीट के द्वारा आधार सुरक्षा पीआर सवाल खड़े किए हैं.

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here