जुआ खेलते 09 जुआंरी गिरफ्तार, मौके से 22100/- रुपये बरामद

0
126
अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
राठ : थाना राठ पुलिस द्वारा ग्राम बिलरख से जुआ खेलते कुल 09 लोगो को गिरफ्तार किया गया तथा एक व्यक्ति मौके से भाग गया था। पकडे गये सभी 9 व्यक्तियों से भागने वाले व्यक्ति के बारे मे पूंछा गया तो बताया कि मलखान राजपूत पुत्र कुंवरलाल राजपूत नि0 ग्राम बिलरख थाना राठ जनपद हमीरपुर थे , जिन्हे प्रधान जी भी कहते हैं, वही अपने घर के पास गैराज मे 11000 रुपये प्रति घंटा के हिसाब से हम लोगों से नाल लेते थे एवं अपने देखरेख मे खेलवाते हैं। मौके से कुल 17100 रुपये मालफड तथा जामातलाशी 5000 रुपये बरामद हुआ तथा मौके पर खडी कार वैगनार न0 UP 91 S 7884 मिली जिसके कोई प्रपत्र न होने के कारण अन्तर्गत धारा 207 MV एक्ट मे चालान किया गया। बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना राठ मे मु0अ0सं0 280/22 धारा 3/4 जुआँ अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का में
राजू उर्फ राजकुमार राजपूत पुत्र रामसनेही उम्र 37 वर्ष नि0ग्राम पहरा थाना जरिया, .नवल किशोर राजपूत पुत्र रामप्रकाश राजपूत उम्र 30 वर्ष नि0ग्राम गूढा चरखारी जनपद महोबा, पुष्पेन्द्र कुमार राजपूत पुत्र मंगल सिंह उम्र 29 वर्ष नि0ग्राम गूढा थाना चरखारी जनपद महोबा, .रामसहोदर राजपूत पुत्र श्यामलाल उम्र 33 वर्ष नि0ग्राम बिलरख थाना राठ जनपद हमीरपुर, अनिल राजूपत पुत्र देवीशरण राजपूत उम्र 23 वर्ष नि0 ग्राम करियारी थाना जरिया जनपद हमीरपुर, रामसिंह राजपूत पुत्र जियालाल राजपूत उम्र 35 वर्ष नि0 पहरा थाना जरिया जनपद हमीरपुर, उदय सिंह पुत्र बीरपाल उम्र 26 वर्ष नि0ग्राम पहरा थाना जरिया हमीरपुर, .संतोष पुत्र प्रथ्वीराज उम्र, वर्ष नि0ग्राम गूढा थाना चरखारी जनपद महोबा तथा हल्के पुत्र भवानीदीन उम्र 27 वर्ष नि0ग्राम गूढा थाना चरखारी जनपद महोबा
.मलखान पुत्र कुंवरलाल राजपूत नि0 ग्राम बिलरख थाना राठ जनपद हमीरपुर मौकै से भाग निकला
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here