हरदोई :ज़िला पंचायत बोर्ड बैठक में भाजपाइयों का हंगामा, चलाईं कुर्सियां
पूर्व अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल के मंच पर बैठने के विरोध में काटा गजब हंगामा
भाजपा के निवर्तमान जिला अध्यक्ष/राष्ट्रीय परिषद सदस्य राजीव रंजन मिश्रा ने डीएम को पत्र देकर की थी मांग, अध्यक्ष की मौजूदगी में उनके प्रतिनिधि को मंच पर ना दी जगह…
आज बोर्ड की बैठक में सदर से भाजपा सांसद अंशुल वर्मा और सवायजपुर विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू भी थे मौजूद, सांसद ने बैठक की कार्यवाही नियमानुसार होने और विपरीत स्थिति में सचिव/सीडीओ के विरुद्ध कार्यवाही करने की बात कही थी, उनके जाने के बाद कटी ग़दर…
हंगामा करने वालों में राजीव रंजन के अलावा सदर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रहे राजाबक्स सिंह, पारुल दीक्षित, समीर सिंह, भाजपा के पूर्व जिला मन्त्री सौरभ कुमार मिश्रा सहित बड़ी संख्या में लोग रहे, रहे हंगामे के बाद मुकेश बैठक छोड़ गए…
Also read