हज़रत अली (अलै0) एवं ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती (रह0) के वर्षगांठ के अवसर परदो दिवसीय युवा महोत्सव का आयोजन

0
157

लखनऊ :हज़रत अली (अलै0) एवं ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती (रह0) के वर्षगांठ सप्ताह के अवसर पर ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती उर्दू, अरबी-फ़ारसी विश्वविद्यालय द्वारा दिनांक 27 व 28 मार्च को विश्वविद्यालय में प्रथम अंतर विश्वविद्यालयी दो दिवसीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अन्तगत पहले दिन दिनांक 27 मार्च  को एकल गायन, नुक्कड़ नाटक, रंगोली, मेहंदी, फेस पेंटिंग, मिमिक्री, वाद-विवाद, वालीबाॅल, मिनी मैराथाॅन, क्रिकेट सहित अन्य खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था।

इसी श्रंख्ला में दूसरे दिन कविता पाठ प्रतियोगिता, स्लोगन राइटिंग, सलाद ड्रेसिंग, कबड्डी, शार्ट स्टोरी राइटिंग, एक्स्टेंपोर, अंताक्षरी इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इन प्रतियोगिताओं में ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती उर्दू अरबी फारसी विश्वविद्यालय सहित लखनऊ के कैरियर मेडिकल कालेज, चरक संस्थान, खुनखुनजी महिला महाविद्यालय, रामा कान्वेंट कालेज, लखनऊ विश्वविद्यिालय, यूनिटी डिग्री कालेज की 70 टीमों ने भाग लिया।


बाहर से आये विद्यार्थियों ने ‘‘एहसास’’ विषय पर आयोजित शार्ट स्टोरी राइटिंग प्रतियोगिता में बढ़ चढ कर भाग लिया। इसमें हिन्दी, उर्दू तथा अंगे्रेजी तीनों भाषाओं में प्रतियोगियों ने अपनी रचनात्मकता दिखाई। दूसरे दिन का मुख्य आकर्षण अंताक्षरी प्रतियोगिता रही जिसमें 50 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। डाॅ0 जावेद एवं डाॅ0 दीप्ति द्वारा संयोजित यह प्रतियोगिता 02 घण्टे चली जिसके बाद विजेता टीम को चयनित किया गया। कार्यक्रम में सलाद ड्रेसिंग प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल ने विद्यार्थियों द्वारा सजाये गये सलाद ड्रेसिंगि को सराहा। कविता पाठ प्रतियोगिता एवं बैतबाज़ी में भी विद्यार्थियों ने काफी उत्साह दिखाया। कविता पाठ प्रतियोगिता में 40 विद्यार्थियों ने तथा बैतबाज़ी प्रतियोगिता में 10 टीमों ने प्रतिभाग किया। कबड्डी, मिनी मैराथाॅन, क्रिकेट जैसी अन्य खेल प्रतियोगिताओं के कारण विश्वविद्यालय में दिन भर उत्साह का माहौल बना रहा।
इस दो दिवसीय युवा महोत्सव में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं का परिणाम 02 अपै्रल 2018 को घोषित कर विजेताओं को सम्मानित किया जायेगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here