ह्त्या के अपराधियो को पकड़ने के लिए विरोध प्रदर्शन

0
145
 ह्त्या के अपराधियो को पकड़ने के लिए विरोध प्रदर्शन
भू माफियाओ ने कर दी थी हत्या
जान से मारने की मिल रही है धमकिया
फ़ोटो- प्रदर्शन करते लोग

लखनऊ।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही सरकारी महकमे के पेच कसने में जुटे हों लेकिन सच्चाई यह है कि बहुत सारे सरकारी कर्मचारी उनकी मंशा से बेपरवाह है। राजधानी लखनऊ के मड़ियांव क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहाँ जमीन कब्जाने की कोशिश में पुलिस, लेखपाल और भूमाफिया पर हत्या का आरोप लगाया गया है। ह्त्या के अपराध को पुलिस की मिलीभगत से साधारण धाराओ में मुकदमा दर्ज किया गया।जिसके विरोध में मृतक की पुत्री ग्राम रोशनाबाद की रहने वाली रीता पाल ने अपने परिवार और सामाजिक संगठनों के साथ राजधानी के जीपीओ पार्क पर प्रदर्शन कर आरोपियों को जेल भेजने की मांग की।
मृतक रज्जन लाल के परिजनों का आरोप है कि पिछले वर्ष दिसंबर महीने में उनकी जमीन पर कब्ज़ा करने की कोशिश में पूरे परिवार पर हमला कर दिया गया था जिसमे गंभीर जख्मी रज्जन की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। आरोप है कि हत्या के मामले में पुलिस ने मामूली धाराओं में केस दर्ज कर लिया और मुख्य आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। जीपीओ स्थित गाँधी पार्क पर धरने पर बैठी मृतक रज्जन की बेटी रीता पाल ने बताया कि उसके पिता की हत्या में एक सिपाही, लेखपाल और कानूनगो की भूमिका है जबकि किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
रीता ने सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि परिवार के लोगों को परेशान किया जा रहा है और धमकी दी जा रही है। प्रदर्शन की जानकारी पुलिस अफसरों ने मौके पर पहुंचकर मुलाकात की और पीड़ित परिवार से ज्ञापन लिया। ज्ञापन में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। रीता ने नए मुख्यमंत्री से इन्साफ की उम्मीद की हाउ
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here