पंचदेव यादव……………………………………...
सैनिक तेज बहादुर यादव को न्याय दिलाने के समर्थन में धरने पर बैठे अखिल भारतीय यदुवंशी महासभा
लखनऊ।अखिल भारतीय यदुवंशी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजेंदर यादव व पूर्व सैेनिको की ओर से 14 मई २०१७ को दिल्ली के जंतर मंतर पर यादव समाज की आन-बान-शान जवान तेज बहादुर यादव को न्याय दिलाने के लिए विशाल धरना दिया गया। धरने में डीएम के माध्यम से ज्ञापन प्रधान मंत्री ,व् गृहमंत्री , एवं रक्षा मंत्री को दिया गया और मांग की गयी की तेज बहादुर को न्याय दिया जाये और साथ में यह भी अपील की सभी फ़ोर्स के जवानो को पूरी छुट दी जाये गोली मारने की।वो चाहे पत्थरबाज़ हो , या आतंकवादी हो या पाकिस्तान हो। धरने में तेज बहादुर की पत्नी व समाज सेवी यादव भारत रत्न सुदेश यादव . समाज सेवी सर्मिला इरोन और राष्ट्रीय प्रवक्तता कृष्ण बापू अहीर गुजरात , रास्ट्रीय महासचिव आर. पी यादव , रास्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर यादव , अध्यक्ष दिल्ली डॉ आर. अस यादव , रास्ट्रीय सचिव राज बहादुर यादव , अध्यक्ष उत्तर प्रदेश बृजेश यादव (डब्लू) , लालचंद यादव हरियाणा , जिल्ला अध्यक्ष मुरेना आयुष यादव , चो. शेखर यादव , प्रदेश महासचिव कनोज महेंदर यादव , नवीन मुंजाल , हर्ष चिकारा सोनीपत , श्रीमती संतोष धहिया, रास्ट्रीय अध्यक्ष खाफ महापंचायत आदि थे।
Also read