सेंट पॉल कालेज का वार्षिकोत्सव संपन्न हुआ

0
185

join us-9918956492————–

बच्चों को पढ़ाना खुदा की सेवा करना है : बिशप जिराल्ड
सेंट पॉल कालेज का वार्षिकोत्सव संपन्न हुआ
लखनऊ। राजधानी के साठ से ज्यादा वर्ष पुराने कैंट स्थित सेंट पॉल कालेज के प्रति द्वितीय वर्ष होने वाले वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को अध्ययनरत विद्यार्थियों के साथ भूतपूर्व छात्र छात्राओं और शिक्षक- शिक्षिकाओं ने भी गर्मजोशी से प्रतिभाग किया।

मिशनरी स्कूलों की परम्परा के अनुसार ये दिन विद्यार्थियों के लिए सपने को साकार करने जैसा होता है और छात्र अपनी उपलब्धियों को लेकर उस जगह पहुंचते हैं जहां से उन्होंने सपनों को पंख लगाने की शिक्षा ग्रहण की होती है। एनवल कंसर्ट के दिन नए- पुराने छात्र मिलते है और अनुभव सांझा करने के साथ साथ अपने शिक्षकों को धन्यवाद करना भी नहीं भूलते हैं।


दो दिवसीय रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दूसरे दिन का शुभारम्भ बिशप राइट रिवेरेंड डॉ जिराल्ड जान मथाइस ने प्रिंसिपल फादर रिवेरेंड विंसेंट पिंटो के साथ दीप प्रज्जवलित कर किया।
सरस्वती वन्दना और कालेज एंथम के बाद बारी आई नर्सरी के बच्चों की। रंग बिरंगी पोशाक पहने नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सांय काल शुरू हुए कार्यक्रम में जहां केजी के छात्र छात्राओं ने फिल्मी व लोकगीतों पर कार्यक्रम प्रस्तुत किए वहीं दूसरी तरफ प्रत्येक कक्षाओं के छात्र- छात्राओं ने माई फेयर लेडी, डिज्नी वर्ल्ड, किंग डेविड आफ ओल्ड टेस्टामेंट, तू डाल डाल मैं पात पात जैसे हिन्दी- अंग्रेजी की नाटिकाएं, गुलीवर्स इस्केप्ड प्रस्तुत किए। अंग्रेजी नाटक किंग डेविड आफ ओल्ड टेस्टामेंट दर्शकों द्वारा बहुत पसंद किया गया।

मुख्य अतिथि बिशप राइट रिवेरेंड डॉ जिराल्ड जान मिथाइस ने कहा कि बच्चें खुदा का रूप होते हैं और हमको परमपिता परमेश्वर ने उनकी सेवा और विद्याध्य्यन का मौका दिया जिसके लिए खुदाबंद करीम का हम शुक्रिया अदा करते हैं। आयोजन की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों को न केवल प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है बल्कि इससे उनका पढ़ाई और स्कूल में मन और ज्यादा लगने लगता है।

प्रधानाचार्य फादर रिवेरेंड विंसेंट पिंटो ने विद्यार्थियों की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों ने बड़ी लगन और मेहनत से इस दो दिवसीय कार्यक्रम को तैयार किया है। सेंट पॉल कालेज के शिक्षकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उत्तम शिक्षा के साथ उच्च स्तरीय कार्यक्रम प्रस्तुत करके बच्चों और अभिभावकों का मनोबल बढ़ाने का काम किया है।
कालेज एंथम और धन्यवाद ज्ञापन के साथ लगभग पौने तीन घंटे चले दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का समापन हुआ।

बृजेन्द्र बहादुर मौर्या की रिपोर्ट———————-

https://www.youtube.com/watch?v=Ai63RihKTIE&t=2s


अवधनामा के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडियो के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here