सूबे में भाजपा के ऐतिहासिक जीत पर मौर्य समाज के समर्थकों ने मनाया जश्न।

0
209

विधानसभा पट्टी के प्रत्याशी की जीत पर भी एक दूसरे को मिठाई खिला कर किया ख़ुशी का इजहार।
पट्टी।विधानसभा पट्टी भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ़ मोती सिंह की जीत पर सैफाबाद बाजार में दिलीप मौर्य (पप्पू मौर्य)पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य के अगुवाई में मौर्य समाज के लोगो ने जीत से गदगद होकर एक दूसरे से केसरिया रंग में होली खेलकर ख़ुशी का इजहार किया मौर्य समाज के लोगो ने इस जीत से पट्टी की जनता के विश्वास के साथ मौर्य समाज के संम्मान की जीत बताया यहाँ उपस्थित लोगो ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया विधानसभा पट्टी के साथ साथ सूबे में भी मौर्य समाज ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और घर घर जाकर अपने समर्थकों का प्रचार कर ऐतिहासिक जीतपर मौर्य समाज ने इतिहास रच दिया और आज पूरे प्रदेश में केशरिया रंग की होली खेली जा रही है इस बार पट्टी विधानसभा में मौर्य समाज के लोगो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर घर घर प्रचार करके दिन रात एक कर दिया प्रदेश में ऐतिहासिक बहुमत मिलने पर मौर्य समाज ख़ुशी से झूम उठा इस मौके पर राम बरन मौर्य,राम केदार मौर्य,मनोज मौर्य,रामबहादुर मौर्य,श्रीकान्त मौर्य जगन्नाथ मौर्य,श्री राम ,अनिल ,अशोक बलिराम मौर्य अमरगढ़,कामता प्रसाद मौर्य पट्टी आदि तमाम मौर्य समाज के सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here