साहित्यकार श्रीलाल शुक्ला के नाम से शुरू हुआ डाक टिकट

0
151

SATEESH SANGAM———

साहित्यकार श्रीलाल शुक्ला के नाम से शुरू हुआ डाक टिकट

राज्यपाल राम नाईक ने श्रीलाल शुक्ला नाम से डाक टिकट का उद्घाटन किया 
डाक विभाग द्वारा संचार राज्यमंत्री मनोज सिंहा की गरिमामयी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया

लखनऊ राजभवन के गांधी सभागार में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रसिद्ध साहित्यकार पंडित श्री लालशुक्ला के नाम से डाक टिकट का उद्धाटन राज्यपाल राम नाईक ने किया। 


कार्यक्रम का आयोजन डाक विभाग के तमाम अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया जिसमें चीफ पोस्टमास्टर डा वाई पी राय ( यूपी प्रतिमण्डल), जितेंद्र गुप्ता पोस्ट जनरल लखनऊ, श्री राजीव उमराव डाक निदेशक लखनऊ के साथ कई डाक विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। 


कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रगान के बाद साहित्यकार शुक्ल पर जारी कवर एंव विशेष निरुपण को प्रदर्शित किया गया। 
इस मौके पर राज्यपाल ने अपने विचार रखते हुए बताए कि शुक्ला जी ने साहित्य के जरिए देश की एकता के महत्व पर प्रकाश डाला है। 
आप को बताते चले पंडित श्रीलाल शुक्ला का जन्म 1925 में अतरौली यूपी में हुआ था जो विख्यात हिंदी के प्रसिद्ध लेखक थे। 
उन्होंने 25 से अधिक पुस्तकें लिखी है। 
खास बात यह है कि इनका रचनाएँ अंग्रेजी तथा 15 भारतीय भाषाओं में अनुवाद हो चूका है। शुक्ला जी को 2011 में सर्वोच्च साहित्यकार से पुरस्कृत किया गया था 


संचार राज्यमंत्री  ने अपनी बात रखते हुए कहा कि डाक विभाग द्वारा देश के प्रमुख महान साहित्यकारों में से 5 साहित्यकारों पर 10 रुपये पर स्मारकीय डाक टिकट जारी किया गया हैं । इसी कड़ी में आज पंडित शुक्ला पर एक विशेष कवर टिकट का निरुपण जारी किया गया है।

https://www.youtube.com/watch?v=YLlPJE-deBw


डाउनलोड करें गूगल प्ले स्टोर से avadhnama news app और रहें हर खबर से अपडेट।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here