सहबियों पर विवादित बयान, वसीम रिजवी के खिलाफ FIR दर्ज

0
1460

इस्लाम धर्म के खलीफाओं और पैगंबर मुहम्मद (सल्ल.) के साथियों (सहबियों) के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के मामले में शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है.

लखनऊ की सहाबा एक्शन कमेटी की तरफ से चौक थाने में लिखित शिकायत दी गई. इस शिकायत पत्र में वसीम रिज़वी के उस बयान का हवाला दिया गया जिसमे उन्होने कहा था, भगवान राम उनके सपने में आकर रोते हैं, ऐसा अयोध्या में मंदिर नहीं बनने के कारण हो रहा है. साथ ही उन्होंने इस्लाम धर्म के पहले खलीफा अबु बकर सिद्दिक (रजि.) के खिलाफ भी टिप्पणी की थी.

एक्शन कमेटी के अध्यक्ष वहीद फारुकी की तहरीर पर वसीम रिज़वी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. एक्शन कमेटी ने कहा कि इस तरह की बयानबाजी और गलत शब्दों के इस्तेमाल से धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं.

गौरतलब है कि वसीम रिज़वी अपने अजीब व ग़रीब बयानबाज़ियों के लेकर हमेशा विवादों में रहते हैं.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here