संजय लीला बंसाली के कहते ही अक्षय में बढ़ा दी पैडमैन की रिलीज़ डेट

0
94
JOIN US-9918956492————————————————–
अपने व्हाट्सप्प ग्रुप में 9918956492 को जोड़े———————————- 
संजय लीला भंसाली की पद्मावत को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद अक्षय कुमार ने भी मजबूत सहारा दे दिया है. उन्होंने अपनी फिल्म पैडमैन की डेट आगे बढ़ा दी. अब अक्षय की फिल्म के साथ भंसाली की पद्मावत की भिडंत नहीं होगी. पैडमैन 9 फरवरी को रिलीज होगी. अक्षय का फैसला भंसाली के लिए कितना जरूरी है बॉक्स ऑफिस ट्रेड पंडितों को पता है. खुद भंसाली भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अक्षय का एहसानमंद नजर आए. उन्होंने हाथ जोड़कर अक्षय का अभिवादन किया.
शुक्रवार को ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में भंसाली ने बताया कि उनकी रिक्वेस्ट पर कैसे दो मिनट में अक्षय ने अपनी फिल्म की रिलीज टालने का फैसला ले लिया. अक्षय ने बताया कि वो फिल्म फेयर के लिए शूट कर रहे थे इसी दौरान भंसाली उनके पास आए और फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाने को कहा. इस बारे में भंसाली ने बताया, ‘आप सभी को पता है कि पद्मावत को लेकर किस तरह की चीजें हुई. इसलिए मैंने अक्षय से अनुरोध किया कि वो अपनी फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दें. मेरे इतना कहने के बाद उन्होंने अपनी फिल्म की रिलीज डेट बदलने के लिए दो मिनट का भी वक्त नहीं लिया. इसके लिए मैं ताउम्र उनका शुक्रगुजार रहूंगा.’

अक्षय ने कहा, ‘मैंने संजय लीला भंसाली के साथ कई फ़िल्में की हैं. वो मेरे बहुत अच्छे मित्र हैं. फिर मैंने सोचा (उनकी रिक्वेस्ट पर) इतना तो करना चाहिए.’ अक्षय ने यह भी कहा, ‘पद्मावत में बहुत पैसा लगा है. इस वक्त भंसाली की जरूरत मुझसे कहीं ज्यादा है. मैं समझ सकता हूं उनके साथ क्या हो रहा है. हम दोनों की फ़िल्में साथ आ सकती थीं, लेकिन इस वक्त भंसाली को ज्यादा (25 जनवरी की डेट) जरूरत है.’

सूत्रों के मुताबिक़ डेट क्लैश से बचने के लिए कुछ ही दिन पहले संजय लीला भंसाली और वायकॉम 18 के लोग पैडमैन की टीम से मिले थे. ये मुलाकात 25 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों के बीच की टकराव रोकने के लिए थी. दोनों के बीच सहमति का सबसे ज्यादा फायदा वितरकों और थियेटर्स को मिलेगा. दरअसल, दो बड़ी फिल्मों की मौजूदगी से इस तरह की कन्फ्यूजन थी कि किस फिल्म को वरीयता दी जाए. ऐसे में दोनों फिल्मों के बिजनेस पर असर पड़ने की आशंका जताई जा रही थी. बता दें कि भिड़ंत की इसी आशंका के चलते नीरज पांडे ने अपनी फिल्म अय्यारी की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी थी. तीनों अच्छी फ़िल्में हैं. माना जा रहा है कि अलग-अलग डेट्स पर आने से तीनों को व्यावसायिक फायदा मिलेगा.

पद्मावत फिल्म पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बावजूद उग्र प्रदर्शन और बयानबाजी का दौर जारी है. गुजरात में भी राजस्थान की तरह ही फिल्म का जबरदस्त विरोध हो रहा है. अहमदाबाद में महाकाल सेना के अध्यक्ष संजय सिंह राठौर ने आज तक से कहा, ‘डेढ़ साल से आंदोलन चल रहा है. किसी भी हालत पर ये फ़िल्म गुजरात में नहीं चलने देंगे. सरकार, फ़िल्म प्रोड्यूसर के बीच लुका-छिपी का खेल चल रहा है’

https://www.youtube.com/watch?v=CPvzcJMuhJk


अवधनामा के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडियो के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here