श्रीदेवी ने एक लंबे ब्रेक के बाद बड़े परदे पर की वापसी

0
114
पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे——————————
हमसे जुड़ने के लिए सम्पर्क करे 9918956492 ———————-

वो वक्त था 2012 का… जब ‘इंग्लिश विंग्लिश’ से महान एक्ट्रेस श्रीदेवी ने एक लंबे ब्रेक के बाद बड़े परदे पर वापसी की थी। कमाल का रिस्पाॅन्स मिला था उस फिल्म को। जबरदस्त तारीफें इस हासिल हुई और इसने देखते ही देखते 40 करोड़ कमा लिए। गौरी शिंदे ने इसे काफी कम खर्च में बना लिया था इसलिए खूब फायदा हुआ।

‘इंग्लिश विंग्लिश’ को 2.5 करोड़ रुपए की ओपनिंग मिली थी। इसके बाद श्रीदेवी की कोई हिंदी फिल्म नहीं लगी है। अब ‘माॅम’ आ रही है। यह एकदम अलग जाॅनर की फिल्म है इसलिए ये खास हो जाती है।

‘इंग्लिश विंग्लिश’ एक फील गुड और सिंपल मूवी थी, जबकि ‘माॅम’ डार्क-थ्रिलर नजर आ रही है। इस तरह की फिल्मों को आमतौर पर जोरदार ओपनिंग नहीं मिलती है। श्रीदेवी की फिल्म से भी अलग उम्मीद रखना नाइंसाफी होगी। जानकार मान रहे हैं कि इसे पहले दिन तीन करोड़ रुपए मिल सकते हैं।

इस फिल्म को श्रीदेवी के पति बोनी कपूर ने ही प्रोड्यूस किया है। जून के शुरूआती हफ्ते में इसका ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर कई एंगल दिखाता है लेकिन फिल्म के बारे में कुछ पक्का अंदाजा इससे नहीं होता। ये अच्छी बात है क्योंकि इससे फिल्म देखने की इच्छा पैदा होती है। चारों खास किरदारों को ट्रेलर में खासी जगह मिली है।

इस फ़िल्म में श्रीदेवी के साथ दो पाकिस्तानी कलाकार भी हैं। वैसे नवाज का लुक इसमें काफ़ी इम्प्रेसिव है। श्रीदेवी, नवाज़ के साथ फ़िल्म में अक्षय खन्ना और अभिमन्यु सिंह भी हैं। इस थ्रिलर को रवि उद्य्वर ने डायरेक्ट किया।


हर ताजा अपडेट के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते है https://www.facebook.com/Awadh-news-252523171852655/
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here