शौंच के लिये गई नाबालिक बालिका के साथ दुष्कर्म
रुदौली(फैज़ाबाद)-:मवई थाना क्षेत्र के सैदपुर चौकी अंतर्गत एक गांव में शौंच के लिए गई एक 13 वर्षीय बालिका के साथ दुराचार करने का मामला प्रकाश में आया है।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया है।घटना बीते 24 मई की शाम की बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक मवई थाना क्षेत्र की एक बालिका 24 मई की शाम को शौंच के लिए गई थी।जहां पहले से घात लगाकर बैठे सधई पुरवा मजरे सैदपुर गांव के सुशील कुमार ने शौंच के दौरान बालिका पर टार्च जलाया।बालिका का आरोप है कि रोशनी से छिपने के लिये वह पास स्थित गन्ने की खेत की ओर गई।जहाँ पीछे से युवक भी खेत मे घुसकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया।पीड़िता की मां का कहना है कि घटना वाले दिन घर में कोई नही था इस कारण उसने पुलिस को तहरीर नही दी।शनिवार को वह पुत्री के साथ थाने आई और उसने मामले में नामजद तहरीर पुलिस को दी।पुलिस इस मामले में पहले तो पीड़ित युवती से बयान दर्ज करने के लिए महिला पुलिस को भेजा।लगभग तीन घंटे पीड़िता अपने परिजनों के साथ थाने में डटी रही फिर देर शाम मुकदमा दर्ज कर मेडिकल जांच के लिए भेजा।आरोप है कि पहले पुलिस इस मामले में लीपापोती करने में जुटी रही।थाना प्रभारी मिथिलेश श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर सुशील कुमार नामक युवक पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।बालिका की उम्र करीब 13 साल बताई जा रही हैं इसलिए पास्को एक्ट की धारा भी बढाई गई है ।
Also read