शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

0
175
शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध।
बहराइच।आज जनपद में जूनियर हाई स्कूल संघ द्वारा एक सभा  का आयोजन  जय शिक्षक जय भारत के नारों के साथ किया गया।
इस सभा के माध्यम से यूपी बोर्ड परीक्षा में अंग्रेजी के प्रश्नपत्र में पूछे गए निंदनीय प्रश्न के विरोध में उ0प्र0जू0हा0स्कूल शिक्षक संघ प्रान्तीय अध्यक्ष के आह्वान पर उ0प्र0जू0हा0स्कूल शिक्षक संघ बहराइच जिलाउपाध्यक्ष कुमार अभय के नेतृत्व में परीक्षा केंद्र पर सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने बाँह में काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज कराया तथा प्रश्नपत्र बनाने उनको सेट करने वाले शिक्षक की घोर निंदा की गई इस तरह की हरकत करने वाले लोगो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की गई उपरोक्त सभा में उ0प्र0जू0हा0शिक्षक संघ बहराइच जिलाउपाध्यक्ष कुमार अभय रामसिंह आज़ाद,विद्या,ममता तिवारी,शैलजा मिश्रा,अनुराधा कौशिक,वसुधारंजन मौर्य कलीम अहमद आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने शिरकत की।
अतहर मेहदी की रिपोर्ट 
——————————————————————————————————————–
9918956492 को अपने मोबाइल में avadhnama news के नाम से सेव करे और अपना नाम जिला हमे व्हाट्सएप्प करें 
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here