शहर की महिलाओं ने जमकर की मस्ती

0
204

बृजेंद्र बहादुर मौर्य——–

तीज उत्सव में महिलाओ ने बिखेरा अपनी हुनर का जलवा

लखनऊ।शिवक्रीति फाउंडेशन ने गोमतीनगर स्थित गोल्डन ट्री रेस्टोरेंट में तीज कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शिवकृति फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती सीमा कौशिक ने बताया कि फाउंडेशन का मूल उद्देश्य बच्चों की समुचित शिक्षा एवं उनकी प्रतिभाओं को निखारने तथा महिलाओं के बढ़ते स्वास्थ्य को देखते हुए योग के माध्यम से सुधारना है।

तीज उत्सव के अवसर पर श्रीमती कौशिक ने सभी आगंतुकों को वृक्षारोपण हेतु पौधों का वितरण किया।तीज उत्सव के अवसर पर संस्था द्वारा महिलाओ के लिए आकर्षक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं ने सावन के गीत कजरी नृत्य प्रदर्शित कर आगंतुकों को मंत्रमुग्ध कर दिया साथ ही महिलाओं ने रैंप वॉक कर अपनी प्रतिभाओं को प्रदर्शित किया। निर्णायक मंडल में श्रीमती कुसुम वर्मा,श्रीमती रजिया नमाज एवं श्रीमती शालिनी द्विवेदी रही। शालिनी वर्मा ने तीज क्वीन एवं एवं रैम्प वाक में मंजू सिन्हा ने बाजी मारी। कविता प्रथम रनर अप तथा अंतरा द्वितीय रनर अप बनने में सबसे आगे रही। सबसे बेहतर साडी का अवार्ड शिखा उपाध्याय के नाम रहा ।इस अवसर पर कार्यक्रम में आई हुई हर महिला ने एक दूसरे के साथ जमकर सेल्फ़ी ली।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here