ABHISHEK CHATURVEDI…………………..
किसानों की हत्या को लेकर कांग्रेस ने निकाली शव यात्रा
लखनऊ । देश में हो रही किसानों की हत्या तथा सरकार की किसान विरोधी नीतियों पर गुरुवार को राजधानी में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं पूर्व पार्षद शैलेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कुर्सी रोड मामा चौराहे से सगरा-भैंसा कुण्ड शमशान घाट तक केन्द्र तथा प्रदेश सरकार की शव यात्रा निकालकर उनके प्रतीकात्मक पुतले फूंककर तथा शवदाह गृह में अन्तिम संस्कार कर विरोध दर्ज कराया। इस शवयात्रा के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता ‘मोदी-योगी-किसान विरेाधी’ के नारे लगा रहे थे।
इस विरोध प्रदर्शन में शैलेन्द्र तिवारी के अलावा जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता दीपेन्द्र मिश्रा, सचिन बारी, अभय अग्रवाल, अभिषेक मिश्रा, शुभम राजपूत, प्रकाश गुप्ता, मुन्ना, प्रमोद तिवारी, शैलेन्द्र वर्मा‘छैनू’, अरूण राजपूत, अतुल शुक्ला, मोबीन खान, अमित‘धोनी’ आदि सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे ।