
दिल्ली कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे गुरमीत सिंह का कहना है कि भारत में मिडिल फिंगर इशारे को गैर कानूनी के साथ-साथ भद्दा इशारा भी माना जाता है। यह इशारा देश में बेहद खराब, आक्रामक, गंदा और अश्लील माना जाता है।
गुरमीत ने अपने नोटिस में कहा, ‘भारतीय दंड संहिता धारा 354 और 509 के तहत महिलाओं को अशिष्ट और भद्दे इशारे दिखाना अपराध है। किसी भी व्यक्ति की ओर से इस तरह के इशारे करना पूरी तरह से अवैध व गैर कानूनी है। साथ ही क्रिमिनल जस्टिस (पब्लिक ऑर्डर) एक्ट, 1994 के तहत आयरलैंड जैसे देश में भी अपराध है। व्हाट्सएप इस तरह के मिडिल फिंगर इमोजी के जरिए अपराधिक, भद्दे और आक्रामक इशारों को प्रोत्साहित कर रहा है।’
सिंह ने सिविल या क्रिमनल केस दायर करने की चेतावनी देते हुए कहा कि इस इमोजी को नोटिस की मौजूदा तारीख से 15 दिनों के भीतर हटा दें। ऐसा न करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इमोजी एक तरह की छोटा सी डिजिटल इमेज या आइकन होता है जिसके जरिए कोई आइडिया या भाव प्रकट किया जाता है।
https://www.youtube.com/watch?v=eBIyfSqbc0o