विकास खंड मुख्यालय पर होगा समारोह 

0
187
PANCHDEV YADAV————–
राजधानी मलिहाबाद लखनऊ जिलाधिकारी द्वारा ब्लाक प्रमुख पद पर नमित की गई क्षेत्र पंचायत सदस्य निशा सिंह चौहान बुधवार को 11:00 बजे विकास खंड मुख्यालय पर आयोजित समारोह में अपना कार्यभार ग्रहण करेंगी कार्यभार ग्रहण करने की तैयारियां विकासखंड पर जोरों से चल रही हैं निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख खुदादाद खान के विरुद्ध गत 12 जून को अविश्वास प्रस्ताव पारित हो जाने से यह पद रिक्त चल रहा था विकास कार्यों में बाधा ना पहुंचे इसके लिए जिला अधिकारी कौशल राज शर्मा ने अपने कार्यालय ज्ञापन के माध्यम से गत 22 जून को अविश्वास प्रस्ताव की अगुवाई करने वाली ग्राम इमलिया खालिसपुर निवासी अनिल सिंह चौहान की पत्नी निशा सिंह चौहान को आगामी संपन्न होने वाले चुनाव तक के लिए ब्लॉक प्रमुख पद पर नामित करते हुए उन्हें इस पद की जिम्मेदारी सौंपी थी इसी क्रम में बुधवार 11:00 बजे विकासखंड परिसर में आयोजित भव्य समारोह में निशा सिंह चौहान ब्लॉक प्रमुख पद का कार्यभार ग्रहण करेंगी समाहरो को भव्यता देने व सफल बनाने के लिए क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधानों क्षेत्र पंचायत सदस्यों संभ्रांत नागरिकों भाजपाइयों व भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित किया गया है समारोह की अध्यक्षता क्षेत्र की भाजपा विधायिका जय देवी कौशल करेंगी आगंतुकों के लिए मुख्य द्वार से सभागार तक तोरण द्वार बनाने के साथ सभागार में विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं समारोह को सफल बनाने के लिए भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद शर्मा जिला मंत्री ज्ञान सिंह अखिलेश सिंह अनिल सिंह जय गोविंद अवस्थी पंकज गुप्ता सहित दर्जनों कार्यकर्ता जुटे हुए है|
—————————————————————————————————
हमें सभी जिलों में ब्यूरो चीफ, रिपोर्टर और विज्ञापन प्रतिनिधि की जरुरत है संपर्क करे-9918956492
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here