गुजरात में उत्तर भारतीयों विशेष रूप से उत्तर प्रदेश (यूपी) और बिहार के लोगों पर हो रहे सामूहिक हमले का विरोध अब शुरू हो चुका है.
मंगलवार को PM मोदी के संसदीय क्षेत्र में कई जगहों पर विरोध में पोस्टर चिपकाये गए, जिसपर लिखा है- “गुजराती नरेंद्र मोदी बनारस छोड़ो” साथ ही बनारस में रह रहे गुजरातियों व महाराष्ट्र के लोगों को एक हफ्ते में बनारस छोड़ने की चेतावनी जारी की गई है.
यह पोस्टर यूपी-बिहार एकता मंच की तरफ से लगाए गए हैं. आपको बता दें कि पिछले दिनों एक बच्ची से दुष्कर्म के बाद से ही गुजरात में उत्तर भारतीय (बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश) समुदाय के लोगों पर हमले की घटनाएं हुईं.
इन लोगों को गुजरात छोडने की धमकियां दी जा रही हैं. दहशत के चलते बड़ी संख्या में लोगों ने वहां से पलायन भी किया है.
Also read