लखनऊ लीग के पहले मैच की शुरूआत फरहान ने राष्ट्रीय गान गाकर किया

0
128

join us-9918956492———-
बॉलीवुड निर्देशक-अभिनेता फरहान अख्तर शुक्रवार से लखनऊ में शुरू हुए वीवो प्रो-कबड्डी लीग के मैच में अपनी आगामी फिल्म ‘लखनऊ सेंट्रल’ का प्रचार करने पहुंचे. लखनऊ लीग का पहला मैच यूपी योद्धा और यू-मुंबा के बीच खेला गया. इस मैच की शुरूआत से पहले फरहान ने राष्ट्रीय गान गाकर इसका शुभारंभ किया.

फरहान को उनकी फिल्म ‘लखनऊ सेंट्रल’ में एक कैदी का किरदार निभाते हुए देखा जाएगा.

रंजीत तिवारी के निर्देशन में बनी यह फिल्म जेल के उन कैदियों की एक सच्ची कहानी पर आधारित है जो जेल में रहते हुए ही एक बैंड की शुरुआत करते हैं.

‘लखनऊ सेंट्रल’ फिल्म 15 सितंबर को रिलीज होगी.

https://www.youtube.com/watch?v=YLlPJE-deBw


डाउनलोड करें गूगल प्ले स्टोर से avadhnama news app और रहें हर खबर से अपडेट।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here