BRIJENDRA BAHADUR MAURYA
प्रशासन की लापरवाही ग्रामीणों के लिए बानी मुसीबत
राजधानी लखनऊ के निगोहा अकबरपुर बेनीगंज लिंक मार्ग को लापरवाह ठेकेदारों ने उखाड़ दिया

पानी सप्लाई पाइप लाइन डालने के लिए खोद डाली आधी सड़क,लेकिन खोदने के बाद भूल गए की इसको बनाना भी है और इसका खामियाजा भुगतना पद रहा है आने जाने वाले ग्रामीणों को
500 मीटर तक की गयी सड़क की खुदाई, यातायात बाधित,

सड़क पर फंसे वाहनों को निकालने में ली जा रही जे सी बी की मदद,
लगभग 60 गाँवो को जोड़ता है यह मार्ग, हज़ारों राहगीर परेशान,
ठेकेदार गायब और आला अधिकारी मौन।।