उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के चुनाव में अध्यक्ष पद प्रत्याशी अरुण त्रिपाठी ने समर्थकों के साथ कराया नामांकन
लखनऊ एनेक्सी में चुनावी सरगर्मियाँ जोरों पर
आगामी 15 अप्रैल को होगा मतदान
प्रत्याशियों के बीच नामांकन का दौर शुरू
चुनावी मैदान में उतरे उम्मीदवार मतदाताओं से कर रहे वोट की अपील
अरुण त्रिपाठी के नामांकन में उमड़ी समर्थकों की भारी भीड़
लखनऊ। कलमकारों के हितों के लिये निरंतर प्रयत्नशील समिति उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के होने वाले चुनाव में प्रत्याशियों के बीच नामांकन का दौर शुरू हो गया। उम्मीदवारों द्वारा कराये जा रहे नामांकन प्रक्रिया में आज अरुण त्रिपाठी ने समर्थकों के साथ अध्यक्ष पद के लिये नामांकन कराया।
इसी समिति में उपाध्यक्ष रहे अरुण त्रिपाठी इस बार अध्यक्ष पद के लिये चुनावी मैदान में है। इस बार अध्यक्ष पद के लिये चुनाव लड़ रहे वरिष्ठ पत्रकार अरुण त्रिपाठी इस समिति के कार्यकारिणी सदस्य के साथ-साथ पिछले चुनाव में उपाध्यक्ष पद पर विजयी हुये। उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति में पदाधिकारी रहते हुये श्री त्रिपाठी कई जिलों में पत्रकारिता कर रहे पत्रकारों व सभी लघु, मध्यम समाचार पत्रों के लिये उनके हितों हेतु निरंतर प्रयासरत रहे।
इस बार अध्यक्ष पद हेतु चुनावी मैदान में हैं। होने वाले इस बार के चुनाव में अध्यक्ष पद पर एक दर्जन प्रत्याशियों ने चुनावी मैदान में ताल ठोंकी है। चुनावी माहौल और सरगर्मियों के बीच आज अरुण त्रिपाठी के नामांकन में समर्थकों की भारी भीड़ जुटी।
नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उत्साहित समर्थकों ने जमकर मिठाई बांटी। जहाँ समर्थकों ने एक दूसरे का मुँह मीठा कराया वहीँ मतदाताओं के बीच वोटों की अपील भी की गई।
इस दौरान कई वरिष्ठ पत्रकारों के साथ लघु, मध्यम समाचार पत्रों के भारी संख्या में संवाददाता मौजूद रहे।
सर्वोत्तम तिवारी की रिपोर्ट
——————————————————————————————————————–
अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबरे
Also read