एशिया कप 2018 में भारत आज सुपर फोर का अपना आखिरी मैच खेल रहा है.मैच देखने वाले लोगों को सबसे बड़ा तोहफा तब मिला जब टॉस के समय रोहित शर्मा नहीं बल्कि महेंद्र सिंह धोनी बतौर कप्तान उतरे.
तौर कप्तान धोनी का यह 200वां वनडे है. धोनी ने 199 वनडे मैचों में देश की कप्तानी की है, इस मैच में कप्तानी के साथ ही उनका यह आंकड़ा 200 पहुंच गया है.
Guess who’s turned up at the toss for #TeamIndia.
Afghanistan wins the toss and elects to bat first #INDvAFG pic.twitter.com/mwyKFN7VmS
— BCCI (@BCCI) September 25, 2018
बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मुकाबले खेलने के मामले में वह तीसरे नंबर पर आ गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने अब तक सबसे ज्यादा 230 मैच खेले हैं. उनके बाद न्यूजीलैंड के कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग हैं 218 मैच खिलाड़ी हैं और अब 200 मैचों के साथ धोनी तीसरे नंबर पर आ गए हैं.