राम रहीम को लेकर एक कॉमेडी एक्‍ट किया था जिसके बाद उन्‍हें खानी पड़ी थी जेल की हवा

0
119

join us-9918956492—————–
कॉमेडियन कीकू शारदा पिछले दिनों डेरा सच्‍चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को लेकर एक कॉमेडी एक्‍ट किया था जिसके बाद उन्‍हें जेल की हवा खानी पड़ी थी. उनपर डेरा सच्‍चा सौदा के भक्‍तों की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा था. दरअसल कीकू ने राम रहीम की फिल्‍म ‘एमएसजी-2’ के एक सीन पर कॉमेडी एक्‍ट पेश किया था जिसे लेकर बाबा के समर्थक बेहद नाराज हो गये थे. अब कीकू शारदा तो जेल से बाहर हैं लेकिन राम रहीम दो साध्वियों से रेप मामले में सलाखों के पीछे पहुंच गये हैं. कीकू ने एकबार फिर राम रहीम पर चुटकी ली है. 

दरअसल मौका था फिल्‍म ‘2016 द ऐंड’ के एक गाने के लॉन्‍च का. मौके पर कीकू शारदा के कोस्‍टार्स भी मौजूद थे. इस इवेंट की शुरुआत एक छोटे से मजाक के साथ हुई. कीकू ने अपने कोस्‍टार दिव्येन्दु शर्मा का परिचय यह कहकर करवाया कि इससे पहले ये टॉयलेट में दिखे थे.

दरअसल वे फिल्‍म ‘टॉयलेट एक प्रेमकथा’ के बारे में बात कर रहे थे. इसके जवाब में तुरंत दिव्येन्दु ने कहा,’ हां और आप जेल में.’ 
कीकू ने फिर मजाकिया अंदाज में कहा,’ मैं एक दिन के लिए जेल गया था और अब सर 20 साल के लिए चले गये हैं.’ इसपर दिव्येन्दु ने फिर सवाल किया,’ तो आप क्‍या कहना चाहते हैं ?’ इसपर कीकू ने कहा,’ नहीं, नहीं मैं इसके लिए कोई क्रेडिट नहीं ले रहा हूं.’ 

https://www.youtube.com/watch?v=WibAR5bvXQM


अवध न्यूज़ के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडिओ के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnamaसब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here