मलिहाबाद लखनऊ
मलिहाबाद क्षेत्र के ईशापुर गांव में राम नवमी के अवसर पर बड़े ही धूमधाम के साथ मेले का आयोजन किया गया। जिसमें सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से कठपुतली कार्यक्रम , नृत्य, संगीत हास्य, आदि रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मलिहाबाद के ईशापुर गाँव निवासी आनंद सिंह द्वारा पहली बार मेले में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। लखनऊ सूचना एवं जनसंपर्क विभाग यूपी द्वारा पंजीकृत लघु सांस्कृतिक दल सर्वेश्वर कला मंच लखनऊ के संचालक शिव कुमार शर्मा की टीम द्वारा रामनवमी के उपलक्ष्य में मेले भजन संगीत नृत्य, कवि कलाकार आदि का प्रोग्राम करने वालो में गायक अंजली निगम किशोरी लाल यादव , राजन शर्मा,वीरेंदर सिंह मनमोहन लाल कठपुतली कलाकार,कृष्ण कुमार राय, भोला तिवारी रंगनाथ मिश्र आदि लोगों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमो से लोगों का मनोरंजन किया। कवियों द्वारा सबसे ज्यादा पत्नी पीड़ित व्यंगों से लोगों को खूब हसाया। आयोजक आनंद सिंह ने बताया कि मेले में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा रंगारंग कार्यक्रम एवं कठपुतली नाटक का आयोजन पहली बार किया गया जिसको लोगों ने खूब पसंद किया और आगे भी कार्यक्रमो को करने के लिए कार्यक्रम आयोजन से आग्रह किया।
Also read