टाण्डा कोतवाली पुलिस ने पैदल गश्त कर जानी क्षेत्र की समस्या
टाण्डा अम्बेडकरनगर।शासन की मंशा के अनुरूप व रमजान के त्यौहार के मद्देनजर लोगो में सुरक्षा की भावना के साथ ही क्षेत्र की समस्याओ से सीधे रूबरू होने के लिए क्षेत्राधिकारी टाण्डा के नेतृत्व में पुलिस में क्षेत्र का पैदल भ्रमण किया इस मौके पर कोतवाली टाण्डा के कोतवाल मनोज कुमार पंत सहित सभी पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
रमजान के त्यौहार व शासन की मंशा के अनुरूप आज पुलिस क्षेत्राधिकारी टाण्डा के नेतृत्व में टाण्डा कोतवाली पुलिस ने नगर क्षेत्र का पैदल भ्रमण कर लोगो को सुरक्षा की भावना का एहसास कराते हुए क्षेत्र की समस्याओ से भी रूबरू हुए इस मौके पर कोतवाल टाण्डा ने नगर क्षेत्र के व्यापारियो से उनकी समस्याओ को सुनने के साथ ही उन्हें सुरक्षा का पूरा भरोषा दिलाया साथ ही नगर वासियो और पुलिस में सामंजस्य के लिए लोगो को जागरूक किया इस मौके पर ज्यादातर नगर वासी कोतवाल टाण्डा के व्योहार से काफी प्रसन्न दिखाई पड़ रहे थे साथ ही नगर वासियो का कहना था की जबसे टाण्डा कोतवाली का प्रभार कोतवाल मनोज कुमार पंत ने संभाला है टाण्डा नगर जाम मुक्त हो गया है नगर में कही पर भी जाम की समस्या नहीं उत्पन्न हो रही है साथ ही जुए जैसे बुराई का भी कोतवाली क्षेत्र से खात्मा हो गया है नशे का कारोबार करने वाले जेल की सलाखों के पीछे पहुच गए है।टाण्डा नगर वासी कोतवाल टाण्डा के कार्यो से काफी प्रसन्न दिखाई पड़ रहे थे पैदल गश्त के दौरान कोतवाली टाण्डा के एसएसआइ राहुल कुमार सब इस्पेक्टर नागेन्द्र सरोज सहित सभी पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
Also read