ABHISHEK CHATURVEDI…………………………
सीएमएस के हर तीसरे विद्यार्थी ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये है : जगदीश गांधी
ये स्कूल के साथ साथ पूरे उत्तर प्रदेश के लिये गौरव की बात है
लखनऊ । राजधानी के सिटी मॉन्टेसरी स्कूल के बच्चों ने इस वर्ष आईएससी तथा आईसीएसई बोर्ड परीक्षा में 90 से 99.25 प्रतिशत तक अंक प्राप्त किये है । मंगलवार को स्कूल की गोमती नगर विस्तार शाखा में सफल हुए विद्यार्थियों और अभिभावकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया । लखनऊ के मण्डलायुक्त अनिल गर्ग आईएएस ने दीप प्रज्जवलन कर सम्मान समारोह का उद्घाटन किया । समारोह में सिटी मॉन्टेसरी स्कूल के कक्षा 10 तथा 12 के 1937 मेघावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया । बड़ी संख्या में आये विद्यार्थियों और अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए मण्डलायुक्त अनिल गर्ग ने कहा कि ये उपलब्धी राजधानी के लिये बहुत गौरव की बात है ।
सम्मान समारोह से पहले मंगलवार को सुबह सवेरे सीएमएस स्कूल के बच्चों ने बोर्ड परीक्षाओं में अपने ही रिकार्ड़ को तोड़ने की खुशी मनाते हुए गोमती नगर विस्तार में विजय जुलूस निकाला । मकदूमपुर पुलिस चौकी से स्कूल तक निकाले गये विक्ट्री मार्च में सभी सफल 1937 बच्चें शामिल रहे ।
सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए सिटी मॉन्टेसरी स्कूल के संस्थापक तथा प्रबन्धक जगदीश गांधी ने कहा कि सीएमएस के हर तीसरे विद्यार्थी ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये है जो कि पूरे प्रदेश के लिये गौरव की बात है । उन्होनें कहा कि आईएससी कक्षा 12 में स्कूल से 2603 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था जिसमें से 894 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये है और आईसीएसई की कक्षा 10 वीं की परीक्षा में कुल 3079 छात्रों ने हिस्सा लिया था जिसमें से 1043 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये है । आईएससी परीक्षा में गोमती नगर प्रथम कैम्पस से 99.25 अंक प्राप्त करके प्रदेश में टॉप और राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान बनाने वाली आयुषी श्रीवास्तव, राजेन्द्र नगर शाखा से 98.75 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रदेश में तीसरा व राष्ट्रीय स्तर पर चौथा स्थान प्राप्त करने वाली वेदान्शी गुप्ता तथा कानपुर रोड़ शाखा से 98.50 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रदेश में चौथा स्थान और राष्ट्रीय स्तर पर पॉचवा स्थान प्राप्त करने वाले अर्जुन सारस्वत को विशेष रूप से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया ।
इसी प्रकार आईसीएसई की कक्षा 10 वीं की परीक्षा में महानगर शाखा से 98.60 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रदेश में टॉप और राष्ट्रीय स्तर पर पॉचवा स्थान अर्जित करने वाले प्रांजल श्रीवास्तव, आरडीएसओ शाखा से 98.4 प्रतिशत प्राप्त कर प्रदेश में दूसरा तथा राष्ट्रीय स्तर पर छठा स्थान प्राप्त करने वाले आन्नद शर्मा और 98 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रदेश में चौथा तथा राष्ट्रीय स्तर पर आठवॉ स्थान प्राप्त करने वाले चौक शाखा के अमन श्रीवास्तव, गोमती नगर प्रथम कैम्पस से सोनाली पोरवाल, महानगर शाखा से ओशी गर्ग एवं मृदुल पाठक को विशेष रूप से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया । इसके अलावा कक्षा 10 तथा 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले सभी 1937 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया
ये स्कूल के साथ साथ पूरे उत्तर प्रदेश के लिये गौरव की बात है———-
Also read