युवा सपा नेता मोहम्मद अयाज़ अंसारी ने किया क्रिकेट मैच का उद्धघाटन

0
152

minnatullah khan

युवा सपा नेता मोहम्मद अयाज़ अंसारी ने किया क्रिकेट मैच का उद्धघाटन
टाण्डा अम्बेडकरनगर ।टाण्डा नगर के मोहल्ला अलीगंज घुरनशाह बाबा के मैदान में भव्य क्रिकेट टूर्नामेन्ट का आयोजन बाबू भाई क्रिकेट क्लब अलीगंज की तरफ से किया गया ।जिसका उद्धघाटन वरिष्ठ सपा नेता मोहम्मद अयाज़ अंसारी गुल्लू ने फीता काट कर किया और इस टूर्नामेन्ट में भाग लेने वाली सभी टीमो के खिलाड़ियो से हाथ मिलकर परिचय प्राप्त करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया ।
                             बाबू भाई क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित भव्य क्रिकेट टूर्नामेन्ट का भव्य उद्घाटन वरिष्ठ सपा नेता मोहम्मद अयाज़ अंसारी गुल्लू नेे किया इस मौके पर आयोजक तौफीक अनवर उर्फ़ बाबू भाई मौजूद रहे ।इस मौके पर पहला मैच गोल्डन क्रिकेट क्लब छज्जापुर की टीम व मुस्लिम आजाद क्रिकेट क्लब मुसहॉ की टीम के बीच खेला गया जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए  गोल्डन क्रिकेट क्लब ने शानदार रन बनाया और विजयी रहे।इस मौके पर खिलाड़ियो और आयोजको का उत्साह वर्धन करते हुए युवा सपा नेता मोहम्मद अयाज़ अंसारी गुल्लू ने कहा की खेल से व्यक्ति का न केवक शरीर स्वस्थ रहता है बल्कि मष्तिष्क भी चुस्त दुरुस्त बना रहता साथ ही खेल से आपसी एकता भाईचारा व सौहार्द कायम होता है इसीलिए इस तरह के खेलो का आयोजन होना बहुत ही जरुरी है जिससे की इस भाग दौड़ वाली जिंदगी के कुछ पल दिमाग को सुकून पहुचाने के लिए भी निकलना जरुरी है जो की इस तरह के खेल आयोजनों से निकल जाता है इस तरह के आयोजन होना बहुत ही जरुरी है।इस मौके पर क़ुतुब आलम कमर अहमद मोहम्मद अहमद सलाउद्दीन सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here