मौलाना रियाज़ ने भी कहा धोके से बुलाया और भाजपा का समर्थन कर दिया 

0
785

मौलाना रियाज़ ने भी कहा धोके से बुलाया और भाजपा का समर्थन कर दिया 

लखनऊ : बुक्कल नवाब के नेतृत्व में भाजपा के समर्थन की घोषणा करने वाले कुछ शिया उलेमा ने अब किनारा करना शुरू कर दिया है और एक के  बाद एक ने माफीनामा भी जारी करना शुरू कर दिया है।  आज मौलाना रियाज़ हैदर नक़वी संस्थापक अज़्ज़हरा फाउंडेशन सर्फराजगंज लखनऊ ने भी एक माफीनामा जारी करते हुए भाजपा के समर्थन से किनारा कर लिया।  मौलाना रियाज़ हैदर ने कहा की मौलाना अलमदार ने यह कह कर रॉयल कैफे ले गए कि वहां पर उलेमा की दावत है और क़ौम के मसले पर चर्चा होनी है जब वहां पंहुचा तो मालूम हुआ कि शिया राष्ट्रिय समाज का कार्यक्रम है जो भाजपा के समर्थन की घोषणा कर रही है मैंने किसी भी राजनैतिक पार्टी का समर्थन नहीं किया न ही किसी राजनैतिक पार्टी के साथ हूँ अगर कोई मुझे गलत समझता है तो मैं माफ़ी मांगता हूँ।
ज्ञात रहे कि बुक्कल नवाब के साथ भाजपा का समर्थन करने वाले उलेमा के खिलाफ शिया क़ौम में काफी चर्चा है और उनके इस कारनामे की निंदा भी की जा रही है जिससे रोज़ कोई न कोई धर्मगुरु अपने बयां जारी करने लगा है इसमें मुख्यरूप से मौलाना अलमदार का नाम लिया जा रहा है कि उन्होने ही बुलाया था।  मौलाना अलमदार खुले तौर पर भाजपा समर्थक है.
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here