कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के बयान पर सियासी माहौल गरम हो गया है. उनका कहना है कि “मेरे भाषण से कांग्रेस के वोट कटते हैं, इसलिए मैं रैलियों में नहीं जाता.”
इस बयान पर मध्य प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ”कम से कम कांग्रेस के लोग अपने नेता की इज्जत करें. मैंने कभी सोचा नहीं था कि कांग्रेस अपने नेता की ये दुर्दशा करेगी.”
दूसरी तरफ, मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख कमल नाथ ने कहा कि ‘मुझे नहीं पता कि उन्होंने किस संदर्भ में यह बात कही थी’. दरअसल, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें वह कार्यकर्ताओं से दो टूक कह रहे हैं, ‘मेरे भाषण से कांग्रेस के वोट कटते हैं, इसलिए मैं रैलियों में नहीं जाता.’ दिग्विजय सिंह का यह वीडियो उस वक्त बना, जब मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी के सरकारी बंगले पर वह पहुंचे थे. इस दौरान बाहर निकलते समय कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए थे.