मेदांता इंस्टीटयूट के सहयोग से 2018 तक स्पेशलिस्ट हास्पिटल खुलने की संभावना

0
134

join us-9918956492———

मेदांता इंस्टीटयूट के सहयोग से 2018 तक स्पेशलिस्ट हास्पिटल खुलने की संभावना

मेदांता हार्ट इंस्टीटयूट अध्यक्ष ने काप्डियोलांजी अभिनव पर बात करते हुए बताया कि 2018 तक सुपर स्पेशलिस्ट के रुप में हास्पिटल विकसित हो जाएगा यह हास्पिटल शाहिद पथ के मध्य खोला जाएगा इसमें सर्वोच्च चिकित्सा की सुविधा प्रदान की जाएगी और यह हास्पिटल, चिकित्सा विज्ञान में नवीनतम विकास के उद्देश्य अपनी कार्यशैली में सफलता पाएगी।लखनऊ के क्लर्क होटल में मेंदाना इंस्टीटयूट के अध्यक्ष डॉ बलबीर सिंह ने प्रेसवार्ता के जरिए बताया कि पहली बार हमने लखनऊ शहर में निशुल्क ओपीडी का आयोजन किया है इसमें बढ़ते ह्रदय रोगों की खास जांच की जाएगी। सिंह ने आगे बात करते हुए बताया कि स्वास्थ्य सुविधाओं की देखभाल के साथ साथ अगले महीने सिंकदर चौराहा पर एक नई काप्डियोलांजी ओपीडी की शुरुआत भी की जाएगी। इस शहर में होने वाले नये विकासों का आदान प्रदान करने के लिए फेलो मेडिकल प्रोफेशनल की भी मदद ली जाएगी। जिसमें कार्डियक तकनीकों तथा कम्प्यूटेड टोमोग्राफी जैसी तकनिकीयो का इस्तेमाल किया जाएगा। आगे बताया कि इन तकनीकों के जरिए असंतुलित, बढ़ती ह्रदय रोगों की समस्याओं का इलाज किया जाएगा। 
ह्रदय रोग से बढ़ती समस्याओं पर बात करते हुए कहा कि इस हास्पिटल में विभिन्न तकनिकीयो के जरिए इलाज किया जाएगा।

https://www.youtube.com/watch?v=YLlPJE-deBw


डाउनलोड करें गूगल प्ले स्टोर से avadhnama news app और रहें हर खबर से अपडेट।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here