लखनऊ। स्वास्थ्य सही न होने के कारण मंगलवार को गोमतीनगर स्थित लोहिया अस्पताल में भर्ती कराए गए पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी का हालचाल जानने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी बुधवार को लोहिया अस्पताल पहुचे। उन्होंने एनडी तिवारी समेत उनके बेटे रोहित शेखर और पत्नी उज्जवला तिवारी से भी बातचीत की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अस्पताल में योगी और एनडी तिवारी एक दूसरे को देख भावुक हो गए। पूर्व मुख्यमंत्री ने योगी के गुरू से अपने संबंध के बारे में भी चर्चा की। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने एनडी तिवारी के उपचार में लगे डॉक्टरों से भी उनकी तबीयत के बारे में जाना। इस दौरान मुख्यमंत्री ने श्री तिवारी के जल्द ठीक होने की कामना की ।
मंगलवार को तबीयत बिगड़ने पर एनडी तिवारी को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया था। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें लोहिया के लिए रेफर कर दिया था।
लोहिया अस्पताल में जांच के बाद पूर्व मुख्यमंत्री को तेज बुखार के साथ ही सीने में संक्रमण की बात पता चली थी। फिलहाल अब उनकी तबीयत पहले से काफी बेहतर बताई जा रही है। अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री को देखने के लिए भी काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी।
Also read