SATEESH SANGAM————
मुकेश मनवानी हत्याकांड की जांच अब आईजी के हाथ
मुकदमा संख्या 266/17 के तहत मुकेश मनवानी हत्याकांड की जांच लखनऊ पुलिस से स्थानान्तरित कर आईजी लखनऊ रेंज श्री जय नरायन सिंह के पर्यवेक्षण में दे दिया है जिसको लेकर पुलिस प्रशासन की लापरवाही मानते हुए मनवानी परिवार के लोगों ने जीपीओ पर धरना प्रदर्शन किया।
राजधानी लखनऊ में बीते महीने हुए मुकेश मनवानी की हत्याकांड की जांच को लेकर मनवानी परिवार के लोग जीपीओ पर धरना प्रदर्शन किए।मनवानी परिवार द्वारा हत्याकांड की जांच के लिए थाना नाका हिंडोला पर छ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। परिवार के लोगों का कहना है कि इस हत्याकांड में शामिल दुआ परिवार के वे सभी नामजद आरोपी शातिर किस्म के सफेद पोश अपराधी है और पहले भी इन सभी के द्वारा मनवानी परिवार के खिलाफ उत्पीड़न करने की कई बार कार्यवाई की गयी है। मुकेश की हत्या के बाद शुरुआती दौर में व्यापारी संगठनों एवं सिंधी समाज के आक्रोश को शान्त किया गया जिसमें लखनऊ पुलिस ने नामजद 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया पर अभी तक उनके उपर कार्यवाई नहीं हुई है। पीड़ित परिवार के दीपक कुमार ने बताया कि छठा नामजद आरोपी मंजीत सिंह दुआ पीड़ित परिवार द्वारा उपलब्ध कराई गयी।जिसमें सीसीटीवी फुटेज में मनजीत का मौजूदगी नहीं दिखाई दे रही है जो किसी और सीसीटीवी फुटेज में उसकी तस्वीर देखने को मिली आगे बताया कि इतने साबूत के बावजूद भी आरोपी मनजीत को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। आगे बताया कि पुलिस प्रशासन की बड़ी लापरवाही के चलते मुकेश हत्याकांड को आरोपियों को सजा नहीं मिल पा रही है।
वही मौजूद मृतक की पत्नी रिया मनवानी ने बताया कि मेरे पति के आरोपियों को सिर्फ मौत की सजा सुनाई जानी चाहिए अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम मनवानी के लोग राजभवन के सामने भुखहड़ताल पर बैठेंगे और तब तक हटेंगे नहीं जब तक इसकी सही जांच होने का आदेश नहीं आ जाता है।
https://www.youtube.com/watch?v=5_-byR-rYEE