Monday, September 22, 2025
spot_img
HomeMarqueeमुकेश मनवानी हत्याकांड की जांच अब आईजी के हाथ

मुकेश मनवानी हत्याकांड की जांच अब आईजी के हाथ

SATEESH SANGAM————

मुकेश मनवानी हत्याकांड की जांच अब आईजी के हाथ

मुकदमा संख्या 266/17 के तहत मुकेश मनवानी हत्याकांड की जांच लखनऊ पुलिस से स्थानान्तरित कर आईजी लखनऊ रेंज श्री जय नरायन सिंह के पर्यवेक्षण में दे दिया है जिसको लेकर पुलिस प्रशासन की लापरवाही मानते हुए मनवानी परिवार के लोगों ने जीपीओ पर धरना प्रदर्शन किया।

राजधानी लखनऊ में बीते महीने हुए मुकेश मनवानी की हत्याकांड की जांच को लेकर मनवानी परिवार के लोग जीपीओ पर धरना प्रदर्शन किए।मनवानी परिवार द्वारा हत्याकांड की जांच के लिए थाना नाका हिंडोला पर छ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। परिवार के लोगों का कहना है कि इस हत्याकांड में शामिल दुआ परिवार के वे सभी नामजद आरोपी शातिर किस्म के सफेद पोश अपराधी है और पहले भी इन सभी के द्वारा मनवानी परिवार के खिलाफ उत्पीड़न करने की कई बार कार्यवाई की गयी है। मुकेश की हत्या के बाद शुरुआती दौर में व्यापारी संगठनों एवं सिंधी समाज के आक्रोश को शान्त किया गया जिसमें लखनऊ पुलिस ने नामजद 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया पर अभी तक उनके उपर कार्यवाई नहीं हुई है। पीड़ित परिवार के दीपक कुमार ने बताया कि छठा नामजद आरोपी मंजीत सिंह दुआ पीड़ित परिवार द्वारा उपलब्ध कराई गयी।जिसमें सीसीटीवी फुटेज में मनजीत का मौजूदगी नहीं दिखाई दे रही है जो किसी और सीसीटीवी फुटेज में उसकी तस्वीर देखने को मिली आगे बताया कि इतने साबूत के बावजूद भी  आरोपी मनजीत को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। आगे बताया कि पुलिस प्रशासन की बड़ी लापरवाही के चलते मुकेश हत्याकांड को आरोपियों को सजा नहीं मिल पा रही है।
वही मौजूद मृतक की पत्नी रिया मनवानी ने बताया कि मेरे पति के आरोपियों को सिर्फ मौत की सजा सुनाई जानी चाहिए अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम मनवानी के लोग राजभवन के सामने भुखहड़ताल पर बैठेंगे और तब तक हटेंगे नहीं जब तक इसकी सही जांच होने का आदेश नहीं आ जाता है।

https://www.youtube.com/watch?v=5_-byR-rYEE


अवध न्यूज़ के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडिओ के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular