मासूम छात्राअों को ब्लू फिल्म दिखाकर

0
963
मासूम छात्राअों को ब्लू फिल्म दिखाकर करता था रेप, हुआ गिरफ्ता
कानपुर।
एक शिक्षक ने गुरू और शिष्य के रिश्ते को दागदर कर दिया। उसने एग्जाम में नंबर बढ़ाने के नाम पर कक्षा सातवीं की दो छात्राओं को अपनी हवश का शिकार बना डाला। आरोपी ने रेप करने से पहले छात्राओं को ब्लू फिल्म दिखाई और कहा कि अगर नंबर ज्यादा चाहिए तो इस मूवी में जो दिखाया जा रहा है, उसी तरह फिजिकल टेस्ट देना होगा। नाबालिगों ने पूरी घटना की बात अपने परिजनों को बताई। परिजन उन्हें लेकर एसएसपी आकाश कुलहरि के पास जाकर शिकायत की। पुलिस ने आरोपी शिक्षक को धर दबोचा।
मामला नौबस्ता थाना क्षेत्र का है, यहां साउथ शिवराजपुर निवासी अनिल कुमार गौर किराए के मकान में पत्नी समेत रहता है। वह इसी इलाके में कोचिंग चलाता है। इसके यहां पड़ोस की दो छात्राएं भी पढ़ती हैं। छात्राओं ने पुलिस को बताया कि टीचर ने होली के त्योहार के दिन अपनी पत्नी और बच्चों को मायके भेज दिया और हमें बुलाया। हम कोचिंग पढ़ने के लिए गए तो टीचर नग्न अवस्था में बैठा था। हमने बाहर जाने की कोशिश की तो उसने दरवाजे बंद कर लिए और बोला अगर पास होना चाहती हो तो जो मैं कहूं, वह तुम्हें करना पड़ेगा। इसके बाद उसने अपने लैपटॉप में ब्लू मूवी चलाने लगा और कहा कि जो इसमें चल रहा है तुम दोनों को वैसा ही फिजिकल टेस्ट देना पड़ेगा। इसके बाद उसने बारी-बारी दोनों छात्राओं के साथ रेप किया। पीड़ित छात्राएं 12 और 13 साल की हैं।
फिजिकल टेस्ट के नाम पर दिखाई ब्लू फिल्म
बालिकाओं का आरोप है कि होली के आसपास टीचर की पत्नी बच्चे को लेकर मायके चली गई। तब टीचर ने दोनों छात्राओं को कोचिंग में अपने मोबाइल पर ब्लू फिल्म दिखाई। कहा कि परीक्षा में ज्यादा नंबर पाने हैं तो जिस तरह फिल्म में दिखाया जा रहा है, उसी तरह फिजिकल टेस्ट देना होगा। दोनों छात्राएं शिक्षक की बातों में फंस गईं। दो दिन पहले एक छात्रा को उसकी बड़ी बहन ने पढ़ाई के लिए डांटा, तो वह बोली हमको तो परीक्षा में ज्यादा नंबर मिलेंगे क्योंकि हम अनिल सर के साथ प्रैक्टिकल करते हैं। इसके बाद मामले का खुलासा हुआ। बड़ी बहन ने सब कुछ पूछा और फिर माता-पिता को बताया। माता-पिता ने भी बच्चियों से पूछताछ की और बृहस्पतिवार दोपहर छात्राओं को लेकर एसएसपी के कैंप आफिस पहुंच गए। एसएसपी ने तत्काल एसपी क्राइम जितेंद्र श्रीवास्तव को जांच और आरोपी पर कार्रवाई का जिम्मा सौंपा।
मेडिकल रिपोर्ट में रेप की पुष्टि 
एसपी क्राइम के निर्देश पर गोविंद नगर सीओ ज्ञानेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर नौबस्ता संजय त्यागी फोर्स के साथ स्कूल पहुंचे। सीओ ने बताया कि पीड़ित छात्राओं का मेडिकल कराया गया है। प्रारंभिक रिपोर्ट में रेप की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट दर्ज हो गई है। शाम को पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। टीम को छानबीन में कोचिंग के कमरे से खून से सना रुमाल, कपड़े, बियर और शराब की बोतलें मिलीं। घर में भी आपत्तिजनक और नशे के सामान मिले हैं। पुलिस ने आरोपी के घर और कोचिंग में अपना ताला डाल दिया है। आरोपी के मोबाइल को भी पुलिस ने कब्जे में लिया है। पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here