मानवता हुई शर्मसार-क्या कर दिया

0
302

Brijendra bahadur mauryaफ़ोटो- नाले के किनारे पड़ा शव
राजधानी के नाका थाना क्षेत्र में एक नाले के पास उस समय हड़कंप मच गया जब स्थानीय लोगो ने करीब ढाई साल के बच्चे की लाश नाले के किनारे देखी।देखते ही देखते लोगो का मजमा लग गया।सुचना पर पहुची पुलिस नें शव की शिनाख्त करवाने की कोशिस की किन्तु सफलता नहीं मिली।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार थाना नाका हिंडोला के अंतर्गत नेहरू नगर में हैदर कैनाल में गुरुवार सुबह एक ढाई साल के बच्चे ली लाश मिलने से हड़कंप मच गया। नेहरू नगर में हैदर कैनाल नाले में आज सुबह कही से ढाई साल के बच्चे की लाश बहती हुई वहां के स्थानीय नागरिकों को दिखी। लाश दिखने के बाद से वहां के लोगो मे उत्सुकता हो गई की आखिर किस बच्चे की लाश है और कहा से बह कर आई है। इन्ही सबके बीच मे लीगो ने सम्बंधित थाने को सूचित किया । सूचना पाकर पुलिस मौके पर आई।
पुलिस ने लाश का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। खबर लिखे जाने तक ये नही पता चल सका है कि लाश किसकी और कहा से आई है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here