अम्बेडकरनगर।शिक्षा के माध्यम से ही लोग समाज में बैठने के लायक बनते है।माता पिता के बाद बच्चों को उनके अध्यापक ही सामाजिक जीवन व्यतीत करने का आचरण सिखाते है।घर परिवार के बाद प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक ही बच्चों के अविभावक होते है जो बच्चों की सामाजिक व शैक्षिक स्थित को बढ़ाने के साथ ही उनकी देखभाल करते है।
उक्त बाते पूर्व विधायक व समाजसेवी अभय सिंह ने फ्यूचर पब्लिक स्कूल दर्शननगर का उद्धघाटन करने के बाद अभिभावको और शिक्षको को सम्बोधित करते हुए कही इस मौके पर अपने प्रिय नेता व पूर्व विधायक अभय सिंह को अपने बीच पाकर लोग फूले नहीं शमा रहे थे इसी बीच लोगो को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक अभय सिंह ने कहा की आज बच्चों को अच्छी प्राथमिक शिक्षा देने के उपदेश से इस विद्यालय का का आज शुभारम्भ किया गया है साथ ही हमें उम्मीद है की यह विद्यालय बच्चों की सही देखरेख करने के साथ ही उनको अच्छी शिक्षा हासिल होगी इसके साथ ही यह विद्यालय दिन प्रतिदिन विकास की नई ऊँचाइयों को छुएगा।
इसके साथ ही पूर्व विधायक अभय सिंह ने कहा की बच्चों को यदि प्राथमिक शिक्षा ही बेहतर मिले तो बच्चों बड़ा होकर भी अच्छी शिक्षा हासिल करेगा क्योकि बच्चों को सही तरह से शिक्षा देने में माता पिता के बाद सबसे अधिक योगदान प्राथमिक विद्यालय के अध्यापको का होता है जो बच्चे के सामाजिक व शैक्षिक क्षमता को बढ़ाने का कार्य करता है।इसीलिए समाज में इस तरह के विद्यालय को और भी अधिक संख्या में खुलने के साथ ही सभी वर्गों के लोगो के हित में इसका उपयोग होना चाहिए जिससे निम्न वर्ग के लोग भी अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दे सके।विद्यालय का उद्धघाटन पूर्व विधायक व समाजसेवी अभय सिंह ने फीता काटकर किया इस मौके पर भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष संजय सिंह राजू सैय्यद फैज़ान अहमद मानू सिंह नीरज सिंह सैय्यद मोहम्मद असलम सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Also read