मम्मी का सरनेम और पालतू जानवर का नाम भी न बताये वरना

0
177
join us-9918956492——————————————————-
अपने व्हाट्सप्प ग्रुप में 9918956492 को जोड़े———————————— 
देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने अपने ग्राहकों को चेताया है. बैंक की तरफ से जारी चैतावनी में कहा गया है कि आपकी एक छोटी सी गलती से हैकर आपका अकाउंट हैक करके फ्रॉड कर सकता है. बैंक ने अपने 17 करोड़ डेबिट कार्ड होल्डर्स को आगाह करते हुये कहा कि बैंक के ग्राहक अपनी मां का सरनेम किसी के साथ शेयर न करें.
hacker
 इसकी वजह ये है कि जब डेबिट कार्ड होल्डर अपना पासवर्ड रिसेट करता है तो उससे Security Questions पूछे जाते हैं. उन क्वैश्चन्स में उनकी मां का सरनेम या पालतू जानवर यानी पेट का नाम पूछा जाता है. बैंक ने कहा कि अगर आप अपने पेट का नाम या मां का सरनेम किसी के साथ शेयर करते हैं तो ये आपके लिये मुश्किलें खड़ी कर सकती है.

आपको बता दें इससे पहले भी बैंक ऐसी कई चेतावनी दे चुकी है ताकि उसके ग्राहकों का रुपया सुरक्षित रहे. इसके लिये बैंक समय-समय पर मैसेज के जरिये चेतावनी भेजती रहती है. जिनमें लिखा होता है कि अपनी पर्सनल डिटेल्स किसी के साथ शेयर न करें.

यूजर आईडी और पासवर्ड से संबंधित सुझाव-

इसके अलावा बैंक ये भी सुझाव देती है कि इंटरनेट बैंकिंग में यूज होने वाले यूजर आईडी और पासवर्ड को सीक्रेट रखें. आमतौर पर लोग ऐसा पासवर्ड बना लेते हैं जिसका अंदाजा हैकर आसानी से लगा सकता है. इसलिये अपने पासवर्ड को स्ट्रॉन्ग बनायें. और उसमें स्पेशल कैरेक्टर का इस्तेमाल जरूर करें. और समय-समय पर इसमें बदलाव करते रहें.

आपकी जानकारी के लिये कुछ चौकाने वाले खुलासे बताते हैं. वित्त वर्ष 2016-17 में बैंक्स ने फ्रॉड के मामलों में 17,000 करोड़ रुपये से ज्यादा गंवाये हैं. ये जानकारी हाल में ही केंद्रीय वित्‍त राज्‍य मंत्री शिवप्रताप शुक्‍ला ने लोकसभा में यह जानकारी दी थी. वित्‍त मंत्रालय ने रिजर्व बैंक की फ्रॉड मॉनीटरिंग कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर यह जानकारी दी है.

https://www.youtube.com/watch?v=VRpNjJlLTY0&t=110s


अवधनामा के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडियो के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here