Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeMarqueeमतगणना स्थल जंगीपुर की ओर नहीं जाएंगे भारी वाहन

मतगणना स्थल जंगीपुर की ओर नहीं जाएंगे भारी वाहन

गाजीपुर। मतगणना स्थल जंगीपुर की ओर से 11 मार्च को भारी वाहन नहीं गुजरेंगे। सीओ सिटी उदयराज सिंह ने बताया कि इसके लिए रूट डायवर्जन किया गया है। वाराणसी से मऊ, बलिया, आजमगढ़ जाले वाले वाले भारी वाहन मसलन बस, ट्रक, मिनी ट्रक, ट्रेलर, टैंकर वगैरह को सैदपुर कोतवाली मुख्यालय से भीमापार, बहरियाबाद से निकलना होगा। उसी तरह नंदगंज स्थित शादियाबाद मोड़ से भारी वाहनों को हंसराज, बिरनो, जयरामपुर से निकाला जाएगा। मऊ, आजमगढ़ से वाराणसी की ओर जाने वाले वाहनों को सिखड़ी, भुडकुड़ा, हंसराजपुर के रास्ते से जाने की इजाजत होगी। इधर भुतहिया टांड़ से मऊ, आजमगढ़, बलिया जाने वाले वाहन हंसराजपुर, जयरामपुर होते हुए निकलेंगे। नसीरपुर चौराहे से जंगीपुर की ओर कोई वाहन नहीं आएगा। जयरामपुर चौराहा से आजमगढ़, मऊ, बलिया की ओर से वाराणसी जाने वाले वाहन हंसराजपुर, भुतहिया टांड़ के रास्ते का इस्तेमाल करेंगे। बिरनो थाना मुख्यालय से भी जंगीपुर कोई वाहन नहीं आएगा। मऊ, आजमगढ़, बलिया से आने वाहनों को जयरामपुर चौराहे से हंसराजपुर, भुतहिया टांड़ से गुजरेंगे। जंगीपुर के यादव मोड़ से कोई वाहन मंडी समिति जंगीपुर नहीं आएगा। उन्हें नसीरपुर, भुतहिया टांड़ से जाने की अनुमति होगी। मुहम्मदाबाद, कासिमाबाद से वाराणसी जाने वाले वाहनों को पारा मोड़ तथा आरीपुर मोड़ से जंगीपुर कोई वाहन नहीं आएगा। उनको वेदबिहारी पोखरा से भड़सर की ओर मोड़ दिया जाएगा। भड़सर चौराहा तथा लावामोड़ से भी कोई वाहन जंगीपुर नहीं आएंगे। सुहवल, जमानियां से मऊ, आजमगढ़, बलिया जाने वाले वाहन जमानियां मोड़ तथा रौजा तिराहा से भुतहिया टांड़, बुजुर्गा, हंसराजपुर, जयरामपुर के रास्ते जाएंगे। इसी तरह अंधऊ मोड़ से कोई वाहन जंगीपुर नहीं जाएगा। उनको बिराइच, नसीरपुर, जयरामपुर के रास्ते से निकाला जाएगा। फुल्लनपुर मोड़ से कोई वाहन जंगीपुर नहीं जाएगा। सीओ सिटी ने बताया कि जंगीपुर मतगणना स्थल के लिए सिर्फ उम्मीदवार तथा उनके एजेंट के वाहन ही जाएंगे। मतगणना स्थल पर उनके वाहनों की पार्किंग के लिए जंगीपुर थाना मुख्यालय तथा सपा कार्यालय के पास व्यवस्था की गई है। रूट डायवर्जन शुक्रवार की आधी रात से प्रभावी हो जाएगी। सीओ सिटी ने बताया कि रोडवेज की गाजीपुर डिपो की बसों पर यह आदेश लागू नहीं होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular