ईरान के विदेश मंत्री जावेद जरीफ़ का कहना है कि भारत ईरान से तेल खरीदने और दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग जारी रखेगा.
ईरान के विदेश मंत्री ने ये बयान भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ मीटिंग के बाद दिया. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की ये मुलाक़ात न्यूयॉर्क में आयोजित संयुक्त राष्ट्र आम सभा की बैठक से हटकर हुई.
ये बैठक ऐसे वक़्त में हुई है जब अमरीका ईरान के तेल व्यापार को प्रभावित करने के लिए उसके तेल आयात पर नवंबर में कई प्रतिबंध लागू करने वाला है. जावेद जरीफ़ ने कहा कि ईरान से आर्थिक सहयोग एवं कच्चे तेल का आयात जारी रखने को लेकर हमारे भारतीय मित्रों का रुख हमेशा ही स्पष्ट रहा है. और मैंने यही बयान अपने भारतीय समकक् से भी सुना.”
बुधवार को ही अमरीकी राष्ट्रपति ने यूएन रक्षा परिषद की बैठक में ये चेतावनी दी थी कि जो भी देश अमरीका के प्रतिबंधों का पालन नहीं करेंगे, उन्हें गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ेगा.
मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने ये भी कहा कि “भारत के साथ हमारे व्यापक सहयोगी रिश्ते रहे हैं और इन रिश्तों में एनर्जी को-ऑपरेशन भी शामिल है क्योंकि ईरान हमेशा ही भारत की ऊर्जा जरूरतों का विश्वसनीय स्रोत रहा है.”